Nojoto: Largest Storytelling Platform

Black भोर अजोर जथा मुखमंडल जन्मोत्सव पर है अभिनंदन

Black भोर अजोर जथा मुखमंडल
जन्मोत्सव पर है अभिनंदन,
धर्मनिष्ठ आविर्भाव से
अस्तित्व आपका बना रहे,
फुलवारी सदा आपकी 
खुशियों से भरा रहे,
आपके यश कीर्ति से प्रफुल्लित हो
दिग - दिगंतर,
आपके जन्मोत्सव पर है अभिनंदन।
सर पर हो आपके सफलता का ताज
जन्म दिन है जिसका खास,
करेंगे ये चहुओर विकास
है मेरे मन में पूरा विश्वास,
धैर्य और समझदारी के साथ
जीवन जीते है ये खास,
पूरी करनी है मम्मी पापा की आस
है शुभकामना मेरी,बनें आप जगत में खास।।
प्रत्युष बाबू के जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनाएं।।

©Ashok Verma "Hamdard"
  #जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

#जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं #कविता

135 Views