Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस Blackboard पर तु अपना इतिहास मिटाकर तु म

उस  Blackboard  पर  तु  अपना  इतिहास  मिटाकर
तु  मेरे  संग  बाकी  बच्चों  का  भविष्य  लिखती  गई।

पाठशाला  में  शिक्षिका  और  घर  में  मां  बनकर  तु  कठोर 
और  नरम  दोनों  तरिकों  से  तु  मेरी  परवरिश  कर  गई।

तेरी  जो  आदत  थी  शब्दों  से  रुबरु  होने  कि 
आदत  मेरी  आज  शब्दों  से  खेलने  कि  हो‌ गई।

तेरी  मेरी  राह  एक  थी  तो  मुझे  आगे  बढ़ाकर 
तु  क्यों  साथ  मेरा  छोड  बिच  राह  में  ही  रुक  गई..?

तु  हमें  इतिहास  पढ़ाकर  
खुद  कैसे  इतिहास  बन  गई...?

हमें  +  ,  -  पढ़ाते-पढ़ाते  हमारा  +  कराते-कराते
तु  खुद  क्यों  -  हो  गई.....?

कहीं  काली  तो  कहीं  लाल  मिट्टी  होती  हे  एसा  भुगोल 
पढ़ाते-पढ़ाते  तु  खुद  क्यों  मिट्टी  बन  गई।

जिंदगी  सिखाकर   तु  चाणक्य  जेसी  गुरु 
ईस  चंद्रगुप्त  को  कहा  अकेला  छोड़  गई।

©Manthan's_kalam
  #Teachersday #Teacher  #guru #nojohindi #nojoto❤ #Nojoto

#Teachersday Teacher #guru #nojohindi nojoto❤ Nojoto #कविता

207 Views