✍️आज की डायरी ✍️ ✍️ Long distance love.... ✍️ कभी न कभी याद करता तो होगा । हमें सोचकर वो मुस्कुराता तो होगा ।। बिछड़ने का गम वो बताये नहीं भी । आँखों से अश्कों को बहाता तो होगा ।। वफ़ा करने वालों की जब बात होगी । ओठों पर मेरा नाम आता तो होगा ।। मजबूरियाँ थी जो यूँ दूर हो गए हम । जमाने को ये बात समझाता तो होगा ।। लिखा था जो उसको रूबरू बिठाकर । उन गीतों को अब भी गुनगुनाता तो होगा ।। ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र #lovebirds