Nojoto: Largest Storytelling Platform

White किनारा क्या किया उससे किनारा छोड़ आया हूँ उस

White किनारा क्या किया उससे किनारा छोड़ आया हूँ
उसी के हाल पर उसको खुदारा छोड़ आया हूँ 

उसे मुझसे बिछड़ने की मुबारकबाद दे कोई 
मैं पहले की तरह जिसको दुबारा छोड़ आया हूँ

सिवाए मेरे कोई  और भी उसकी  मुहब्बत था 
उसे जिसके लिए सारे का सारा छोड़ आया हूँ 

वो जब आईना देखेगा उसे शर्मिदगी होगी 
मैं उसकी आँखों में ऐसा नज़रा छोड़ आया हूँ  

मैं इक दिन चाँद से तर्क़े तालूक करके आया था 
तो फिर अफसोस भी क्यूँ हो सितारा छोड़ आया हूँ

कोई मुझसे भी अच्छा मिल गया होगा उसे 
सहारा देके  जिसको बे  सहारा  छोड़ आया हूँ .

©dilkibaatwithamit किनारा क्या किया उससे किनारा छोड़ आया हूँ
उसी के हाल पर उसको खुदारा छोड़ आया हूँ 

उसे मुझसे बिछड़ने की मुबारकबाद दे कोई 
मैं पहले की तरह जिसको दुबारा छोड़ आया हूँ

सिवाए मेरे कोई  और भी उसकी  मुहब्बत था 
उसे जिसके लिए सारे का सारा छोड़ आया हूँ
White किनारा क्या किया उससे किनारा छोड़ आया हूँ
उसी के हाल पर उसको खुदारा छोड़ आया हूँ 

उसे मुझसे बिछड़ने की मुबारकबाद दे कोई 
मैं पहले की तरह जिसको दुबारा छोड़ आया हूँ

सिवाए मेरे कोई  और भी उसकी  मुहब्बत था 
उसे जिसके लिए सारे का सारा छोड़ आया हूँ 

वो जब आईना देखेगा उसे शर्मिदगी होगी 
मैं उसकी आँखों में ऐसा नज़रा छोड़ आया हूँ  

मैं इक दिन चाँद से तर्क़े तालूक करके आया था 
तो फिर अफसोस भी क्यूँ हो सितारा छोड़ आया हूँ

कोई मुझसे भी अच्छा मिल गया होगा उसे 
सहारा देके  जिसको बे  सहारा  छोड़ आया हूँ .

©dilkibaatwithamit किनारा क्या किया उससे किनारा छोड़ आया हूँ
उसी के हाल पर उसको खुदारा छोड़ आया हूँ 

उसे मुझसे बिछड़ने की मुबारकबाद दे कोई 
मैं पहले की तरह जिसको दुबारा छोड़ आया हूँ

सिवाए मेरे कोई  और भी उसकी  मुहब्बत था 
उसे जिसके लिए सारे का सारा छोड़ आया हूँ