#KisanDiwas बूँद बूँद को तरसे जीवन, बूँद से तड़पा हर किसान बूँद नही हैं कही यहाँ पर गद्दी चढ़े बैठे हैवान. बूँद मिली तो हो वरदान बूँद से तरसा हैं किसान बूँद नही तो इस बादल में देश का डूबा है अभिमान बूँद से प्यासा हर किसान बूँद सरकारों का फरमान बूँद की राजनीति पर देखों डूब रहा है हर इंसान. ©Vipin Sevak 🙏🏻 जय जवान जय किसान #kisan_diwas