Nojoto: Largest Storytelling Platform

ले जी ले अपनी ज़िन्दगी, मैं तो चला । चाहे जिसकी कर

ले जी ले अपनी ज़िन्दगी, मैं तो चला ।
चाहे जिसकी कर बंदगी, मैं तो चला ।
हवाओं से कह दिया है,यहां न आना ।
किसी और को ढूंढ लेना, मैं तो चला ।
क्या कमी रह गयी थी मेरे इस प्यार में।
सारा शहर तुझी से पूछेगा, मैं तो चला ।
लोगों  के सवालों  से बचोगे कहां तक ।
तेरा निकलना मुश्किल होगा,मैं तो चला।
ये रोशनी जो तुम देखते हो हर गली में।
अब 'शील' को नहीं पाओगे, मैं तो चला ।

©Sheel Sahab
  #onlylove 
#vkviraz #Anshuwriter #Internetjockey #SaadAhmad #adgrk 
#love#romance#bewafa  कवि आलोक मिश्र "दीपक" बाबा ब्राऊनबियर्ड Jugal Kisओर vimlesh Gautam https://youtube.com/@jindgikafasana6684 RAVINANDAN Tiwari