Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा मेरा रिश्ता कुछ ऐसा है जैसे आसमान का जमीन से

तेरा मेरा रिश्ता कुछ ऐसा है
जैसे आसमान का जमीन से
इक दूजे के बिना लगते अधूरे है
पर दिखते है हमेशा हसीन से
जैसे रात में फलक में तारे
दिन में धारा में ओस की बूंद
कुछ ऐसे ही है हम करीब से
तेरा मेरा रिश्ता कुछ ऐसा है
जैसे आसमान का ज़मीन से

©Brijendra Singh
  rishra

rishra #लव

107 Views