Nojoto: Largest Storytelling Platform

................... # एक छोटा सा बच्चा |

................... #NojotoQuote एक छोटा सा बच्चा जो छुपकर मेरे अंदर बैठा है जो अक्सर मुझे कुछ गलत करने से पहले ही रोक देता है यह बच्चा कोई और नहीं मेरी ईमानदारी है (1)
जो मैं और हम के बीच खड़ा है,और देखते ही देखते ये ईमानदारी मेरी जीवन शैली कब बन गया मुझे पता ही ना चला,
ये कोई बीमारी नहीं पर, फिर भी ये धीरे धीरे कर मेरी जान की दुश्मन बनते जा रहा है क्योंकि अक्सर इसकी वजह से मुझे हर रात को भूखा सोना पड़ता है।
मैंने इसे झूठी दुनिया के बाजार में बिकता देखा है जहां लोग इसका मूल-भाव पैसों से लगते है, मुझे समझ ही ना आया की ये ईमानदारी मेरी जीवन शैली कब बन गई, 
ये मेरी और मेरी खुशी के बीच खड़ा है 
ये मेरी और मेरे अपनों के बीच खड़ा है
ये मैं और हम के बीच खड़ा है
ये मुझ में आज भी कहीं बच्चा बन खड़ा है
................... #NojotoQuote एक छोटा सा बच्चा जो छुपकर मेरे अंदर बैठा है जो अक्सर मुझे कुछ गलत करने से पहले ही रोक देता है यह बच्चा कोई और नहीं मेरी ईमानदारी है (1)
जो मैं और हम के बीच खड़ा है,और देखते ही देखते ये ईमानदारी मेरी जीवन शैली कब बन गया मुझे पता ही ना चला,
ये कोई बीमारी नहीं पर, फिर भी ये धीरे धीरे कर मेरी जान की दुश्मन बनते जा रहा है क्योंकि अक्सर इसकी वजह से मुझे हर रात को भूखा सोना पड़ता है।
मैंने इसे झूठी दुनिया के बाजार में बिकता देखा है जहां लोग इसका मूल-भाव पैसों से लगते है, मुझे समझ ही ना आया की ये ईमानदारी मेरी जीवन शैली कब बन गई, 
ये मेरी और मेरी खुशी के बीच खड़ा है 
ये मेरी और मेरे अपनों के बीच खड़ा है
ये मैं और हम के बीच खड़ा है
ये मुझ में आज भी कहीं बच्चा बन खड़ा है
poojatripathi2231

mmmm

Bronze Star
New Creator