Nojoto: Largest Storytelling Platform

पिता और बेटी.. पिता और बेटी का रिश्ता तो सबसे खूबस

पिता और बेटी..
पिता और बेटी का रिश्ता तो सबसे खूबसूरत रिश्ता होता हैं 
जिस जैसा रिश्ता इस जहां में दूजा कोई और नहीं,
एक बात आपने अवश्य सुनीं होंगी बोलते हैं
ना बेटियां मां की परछाई होती हैं पर पिता के आदर्श और उनके दिल की जान भी होती हैं,
बेटी कभी भी किसी भी चीज़ की फरमाइश क्यों ना कर दें
हर पिता उसे पूरा करने के लिए अपनी जान लगा देता हैं चाहे वह कितनी भी महंगी क्यों ना हों पर वो अपनी बेटी से मना नहीं करतें,
क्योंकि पिता और बेटी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता हैं
जहां बिना बोले दोनों एक-दूसरे को समझते हैं,
और हर बेटी के लिए दुनिया में सबसे खूबसूरत उसके पिता होते हैं
वो इस बात के लिए सबसे झगड़ा करने को तैयार रहती है और वो ये चाहती हैं
उनका जीवनसाथी भी एक आदर्श व्यक्ति हों उनके पिता के जैसे।।
(Rk.P)✍️

©Pragati Rk Rawat #nojoto2020 
#nojotohindi 
#father 
#Love 
#Happy 
#Life 
#Time 
#Papa
पिता और बेटी..
पिता और बेटी का रिश्ता तो सबसे खूबसूरत रिश्ता होता हैं 
जिस जैसा रिश्ता इस जहां में दूजा कोई और नहीं,
एक बात आपने अवश्य सुनीं होंगी बोलते हैं
ना बेटियां मां की परछाई होती हैं पर पिता के आदर्श और उनके दिल की जान भी होती हैं,
बेटी कभी भी किसी भी चीज़ की फरमाइश क्यों ना कर दें
हर पिता उसे पूरा करने के लिए अपनी जान लगा देता हैं चाहे वह कितनी भी महंगी क्यों ना हों पर वो अपनी बेटी से मना नहीं करतें,
क्योंकि पिता और बेटी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता हैं
जहां बिना बोले दोनों एक-दूसरे को समझते हैं,
और हर बेटी के लिए दुनिया में सबसे खूबसूरत उसके पिता होते हैं
वो इस बात के लिए सबसे झगड़ा करने को तैयार रहती है और वो ये चाहती हैं
उनका जीवनसाथी भी एक आदर्श व्यक्ति हों उनके पिता के जैसे।।
(Rk.P)✍️

©Pragati Rk Rawat #nojoto2020 
#nojotohindi 
#father 
#Love 
#Happy 
#Life 
#Time 
#Papa