Nojoto: Largest Storytelling Platform

मसला..! सिर्फ बातों से___कोई असर नहीं होने वाला ,

मसला..!

सिर्फ बातों से___कोई असर नहीं होने वाला ,,
लगाकर सीने से___ मेरे मसले को तू  हल कर दे।।

जबाब ए अनवर 
--------++--------

आ लग जा गले मेरे सीने से , 
तेरे मसले का हल कर दूं !

तु तपिश है आग की माना, 
तुझे ठंडा शीतल जल कर दूं !!

अनवर हुसैन अणु भागलपुरी

©Anwar Hussain Anu Bhagalpuri
  #आणुभागलपुरी