White वो मेरे पास आये और मुँह मोड़ कर चले गए, हम अब भी खड़े हैँ वही वो छोड़ कर चले गए। एक रिश्ता सा था बन गया उनके हमारे बीच में, वो रिश्ता चल भी सका वो तोड़ कर चले गए। जो साथ उनके था खड़ा वो हमसे कुछ अमीर था, वो आगे बढ़ा चलने को वो दौड़ कर चले गए। मैं उनके साथ में ही था पर वो ना मेरे साथ थे, मेरी हयात को ही वो झंझोड़ कर चले गए। एक दिल ही मेरा अपना था वो भी था उन्हे दे दिया, नाज़ुक सा था वो दिल मेरा वो तोड़ कर चले गए। कितना पुराना रिश्ता था उनके हमारे बीच में, एक रिश्ता नया पा लिया उसे जोड़ कर चले गए। ©Tarik Khan #good_night लव शायरी हिंदी में 'दर्द भरी शायरी' शायरी हिंदी शेरो शायरी शायरी वीडियो