Nojoto: Largest Storytelling Platform
tarikkhan3252
  • 7Stories
  • 5.8KFollowers
  • 2.1KLove
    72.4KViews

Tarik Khan

Shayeri ki mehfill..... 9131943578

  • Popular
  • Latest
  • Video
bc27e7a6904abe477d3d798111693162

Tarik Khan

New Year 2024-25 बाटेंगे मिल के गम भी आओ करें ये वादा,
बाटेंगे मिल के खुशियाँ उस साल से भी ज़्यादा।

हसते हसाते मिल के ये साल काट लेंगे,
मुश्किल जो कोई आई हम साथ बाट लेंगें।
तोड़ेंगे पर कभी न ये दोस्ती का धागा,
बाटेंगे मिल के खुशियाँ उस साल से भी ज़्यादा।

अपनी ये सादगी बस बिलकुल न खोने पाये,
कामों से देखो अपने कोई न रोने पाये।
बस खुश रखेन्गे सनको आओ करें इरादा,
बाटेंगे मिल के खुशियाँ उस साल से भी ज़्यादा।

रिश्ते बने नये जो आगे भी चलते जाएँ,
हम सबकी जिन्दगी में कोई भी ग़म न आए।
बस सोच बड़ी करके जीवन बिताएँ सादा,
बाटेंगे मिल के खुशियाँ उस साल से भी ज़्यादा।

इतनी दुआ है मेरी फूले फले ज़माना,
हर एक लफ्ज़ पे हो ग़ज़लों का ये तराना।
इस एक आरज़ू को रातों को हूँ मैं जागा,
बाटेंगे मिल के खुशियाँ उस साल से भी ज़्यादा।

©Tarik Khan #NewYear2024-25   शायरी हिंदी में खूबसूरत दो लाइन शायरी हिंदी शायरी

#Newyear2024-25 शायरी हिंदी में खूबसूरत दो लाइन शायरी हिंदी शायरी

bc27e7a6904abe477d3d798111693162

Tarik Khan

White वो मेरे पास आये और मुँह मोड़ कर चले गए,
हम अब भी खड़े हैँ वही वो छोड़ कर चले गए।

एक रिश्ता सा था बन गया उनके हमारे बीच में,
वो रिश्ता चल भी सका वो तोड़ कर चले गए।

जो साथ उनके था खड़ा वो हमसे कुछ अमीर था,
वो आगे बढ़ा चलने को वो दौड़ कर चले गए।

मैं उनके साथ में ही था पर वो ना मेरे साथ थे,
मेरी हयात को ही वो झंझोड़ कर चले गए।

एक दिल ही मेरा अपना था वो भी था उन्हे दे दिया,
नाज़ुक सा था वो दिल मेरा वो तोड़ कर चले गए।

कितना पुराना रिश्ता था उनके हमारे बीच में,
एक रिश्ता नया पा लिया उसे जोड़ कर चले गए।

©Tarik Khan #good_night  लव शायरी हिंदी में 'दर्द भरी शायरी' शायरी हिंदी शेरो शायरी शायरी वीडियो

#good_night लव शायरी हिंदी में 'दर्द भरी शायरी' शायरी हिंदी शेरो शायरी शायरी वीडियो

bc27e7a6904abe477d3d798111693162

Tarik Khan

White मैंने इश्क़ किसी से भी छुपाया तो नहीं है,
पर आज तलक उसको बताया भी नहीं है।

आ जाये मेरे साथ वो इतनी है आरज़ू,
पर मैंने कभी उसको बुलाया भी नहीं है।

बस जल रहा हूँ उससे जुदाई की धूप में,
मेरे सर पे उसके इश्क़ का साया भी नहीं है।

एक दिन तो जान जाएगी मेरी भी इश्क़ में,
खोया नहीं है उनको तो पाया भी नहीं है।

इस दिल की बात दिल में दबा कर के रक्खी है,
ये हाले दिल उन्हें तो सुनाया भी नहीं है।

जो दे दिया है दिल उन्हें तो क्या गुनाह किया,
माँगा है उनका प्यार चुराया तो नहीं है।

©Tarik Khan #love_shayari  शायरी लव हिंदी शायरी शायरी attitude शायरी लव रोमांटिक शायरी दर्द

#love_shayari शायरी लव हिंदी शायरी शायरी attitude शायरी लव रोमांटिक शायरी दर्द

bc27e7a6904abe477d3d798111693162

Tarik Khan

White के ज़िन्दगी में आये वो ग़ुलाब की तरह,
और बस गए ज़ेहन में वो शराब की तरह।

चेहरे पे उनके एक हंसी मज़मून लिखा है,
पढता हूँ उन्हें रोज़ में किताब की तरह।

हम एक दूसरे के लिए ही तो बने है,
मैं हूँ कलम और वो मेरे दवाद की तरह।

हो जाये घर जुदा तो मुकम्मल ना रहेंगे,
मैं हूँ सवाल वो मेरे जवाब की तरह।

एक बूँद एक कतरे सा ये प्यार नहीं है,
डूबे हुए हैं इश्क़ में बरसात की तरह।

वो दूर भी हो जाये तो वो साथ रहेंगे,
वो दिल में मेरे बस्ते हैं जज़्बात की तरह।

©Tarik Khan #love_shayari  'दर्द भरी शायरी' शायरी लव रोमांटिक शायरी हिंदी में शेरो शायरी तारिक खान

#love_shayari 'दर्द भरी शायरी' शायरी लव रोमांटिक शायरी हिंदी में शेरो शायरी तारिक खान

bc27e7a6904abe477d3d798111693162

Tarik Khan

White बिन मेरे वो एक लम्हा चैन से रहती नहीं,
प्यार तो करती है मुझसे जाने क्यों कहती नहीं।

बातें जब करता हैं कोई बैठ उसके पास में,
ज़िक्र आता है मेरा ही उसकी हर एक बात में।
बस किनारे पर खड़ी हैं इश्क़ में बहती नहीं,
प्यार तो करती है मुझसे जाने क्यों कहती नहीं।

इश्क़ मैं भी करता हूँ बस इसलिए बजबूरी है,
उसने दूरी बना रखी है इसलिए ही दूरी हैं।
जब मैं पूंछू इश्क़ का जवाब वो देती नहीं,
प्यार तो करती है मुझसे जाने क्यों कहती नहीं।

खुद ही मुझसे बोलेगी वो उसको कितना प्यार,
अब मुझको तारिक यहाँ उस दिन का इंतज़ार है।
ये इश्क़ का दरख़्त है कोई मौसमी खेती नहीं,
प्यार तो करती है मुझसे जाने क्यों कहती नहीं।

©Tarik Khan #love_shayari  शायरी लव शायरी हिंदी में शायरी लव रोमांटिक शायरी दर्द शायरी attitude

#love_shayari शायरी लव शायरी हिंदी में शायरी लव रोमांटिक शायरी दर्द शायरी attitude

bc27e7a6904abe477d3d798111693162

Tarik Khan

ज़ाहिद शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर,
या वो जगह बता जहाँ पर खुदा ना हो।
                मिर्ज़ा ग़ालिब 

मस्जिद खुदा का घर है पीने की जगह नहीं,
काफिर के दिल में जा के वहा पर खुदा नहीं।
             अल्लामा इक़बाल 

काफिर के दिल से आया हूँ मैं ये देख कर,
खुदा मौजूद है वहां मगर उसको पता नहीं।
              अहमद फ़राज़ 

खुदा तो मौजूद है दुनियाँ में हर जगह,
जन्नत में जा के पी वहां पीना मना नहीं।
                  वसी शाह 

पीता हूँ गमे दुनिया भुलाने के लिए मैं,
जन्नत में ग़म नहीं तो पीने में मज़ा नहीं।
               साक़ी फारूकी 

क्यों भटक रहा है यहाँ पीने को शराब,
आँखों से उनकी पी के उसमे कुछ गुनाह नहीं।
                तारिक खान

©Tarik Khan #Hope  हिंदी शायरी शायरी लव शेरो शायरी शायरी attitude शायरी हिंदी

#Hope हिंदी शायरी शायरी लव शेरो शायरी शायरी attitude शायरी हिंदी

bc27e7a6904abe477d3d798111693162

Tarik Khan

White तोड़ा हैं खुद को तब उसे आबाद किया है,
इस काम ने ही तो मुझे बर्बाद किया है।

क्यों आ रहीं हैं मुझको लगातार हिचकियाँ,
शायद के मुझको उसने अभी याद किया है।

यूँ ही नहीं काटी है हमने उसकी जुदाई,
इस दर्दे दिल को हर घड़ी शादाब किया है।

बेचैन हो रहा हैं ये दिल उसकी दीद को,
आ जा के हमने तेरा इंतेखाब किया है।

तू ही बता मैं इश्क़ का हिसाब दूँ कैसे,
के इश्क़ मेने तुझसे बेहिसाब किया है।

के पड़ रहीं हैं नज़रे तुझपे खासो आम की,
क्यों खुद को तूने ऐसे बेहिजाब किया है।

तू जा रहा था मुस्कुरा के हैं बिदा किया,
अंजामें इश्क़ ये नहीं आग़ाज़ किया है।

©Tarik Khan #good_night  लव शायरी शायरी शायरी दर्द शायरी लव लव शायरी हिंदी में

#good_night लव शायरी शायरी शायरी दर्द शायरी लव लव शायरी हिंदी में

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile