Nojoto: Largest Storytelling Platform

शहर की इस चमक में भी एक खूबसूरत सा नज़ारा है, देखू

शहर की इस चमक में भी
एक खूबसूरत सा नज़ारा है,
देखूं जहां मैं दिखे हर जगह,
प्यारा सा चेहरा तुम्हारा है
मेरे ख्वाबों की दुनियां में,
कभी महकती फिजाओं में,
लगे मुझको जैसे तेरा ही सहारा है
कभी ओस की बूंदों में, 
कभी सर्द हवाओं में
दिखे चमकता सितारा है
हर जगह है भीड़ बहुत, 
पर तेरी ही रोशनी है
और तेरे ही रोशनी से देखो
मेरा चलता जीवन सारा है
क्या कहूं, कैसे कहूं,
हूं नजरों से दूर बहुत, 
पर सुन ले यार मेरे, ऐसा लगे है जैसे
तेरे ही खुशबू से महकता शहर ये सारा है

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #city #love❤ #tum #teriyaadein💞 #khushnumaehsaas #dilkealfaz 
#terasath😘😘

#City #Love#tum teriyaadein💞 #khushnumaehsaas #dilkealfaz terasath😘😘 #love❤

2,182 Views