किसी का आशीर्वाद एक छोटे से गाँव में एक लड़का रहता था, जिसका नाम मोहन था। मोहन गरीब था, लेकिन उसमें एक विशेष गुण था – वह हमेशा दूसरों की मदद करता था। वह दिन-रात अपने छोटे से खेत में काम करता और बाकी समय गाँव के लोगों की सहायता करता। एक दिन गाँव में एक बूढ़ा साधु आया। उसकी अवस्था बहुत कमजोर थी और वह ठंड से कांप रहा था। मोहन ने साधु को देखा और उसे अपने घर बुलाया। उसने साधु को गर्म कपड़े दिए और ताजे खाने का प्रबंध किया। साधु ने मोहन का आभार व्यक्त किया और उसे आशीर्वाद दिया, "तू सच्चा इंसान है, तुझे कभी कोई कमी नहीं होगी।" साधु का आशीर्वाद मोहन के जीवन में वरदान बन गया। उसके बाद मोहन की किस्मत पलट गई। उसका खेत उपजाऊ हो गया, उसे अच्छे दाम मिले और धीरे-धीरे वह गाँव का सबसे अमीर आदमी बन गया। लेकिन मोहन ने कभी अपने दिल से गरीबों की मदद करना नहीं छोड़ा। वह हमेशा साधु के आशीर्वाद को याद रखता और दूसरों की सहायता करता रहता। सीख: सच्चाई और परोपकार की शक्ति से किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है। ©Pooja #Moral story