जो बात दबी है दिल में, किसी से केहनी जरूरी है ।। सर झुकाने के लिए भगवान नही, सर टिकाने के लिए कन्धे जरूरी है।। है मायूसी हर तरफ फैली हुई , कोई जीने की उम्मीद जरूरी है । । हासिल करने की दौड नहीं, हौसले की उडान जरूरी है ।। चाहत सफलता की हो भला, चर्चा हार की भी ज़रूरी है ।। #speakup