Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ यादें जकड़े हुए कुछ सपने पकड़े हुए इस मुट्ठी


कुछ यादें जकड़े हुए
कुछ सपने पकड़े हुए
इस मुट्ठी मे सारे धागे बांधे हुए
किसी महापुरुष ने कहा है
चाहो सपनो को ऐसे जैसे
तुम चाहो हवा को पानी मे रहते
जुनून पागलपन किसी सपना पे नही तो सपनो पे लगाओ
सपना तो शादी तुमसे या किसीसे करके घर बसा ही लेगी
लेकिन सपने तुमहारे तुम्हे उस सपना से लेकर सबसे खूबसूरत नुमाईश् तक दिला देंगे शायद।।।
🧗‍♂️🧗‍♂️🧗‍♂️🏆🏆


PART-1

©Prerna Survase
  #सपने#सपने_देखना_जरूरी_है#जुनून#nojoto #Nojoto#Nojotohindi