Find the Best जुनून Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजुनून पिक्चर राहुल राय की, जुनून के खिलाफ आवाज, जुनून फिल्म वीडियो में, जुनून फिल्म के गाने, जुनून के कलाकार,
Anuradha T Gautam 6280
#जुनून जुनून इश्क की रस्में अजीब क्या कहना मैं उससे दूर वो उनके करीब और अब क्या कहना..🖊️ अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻♀️ ०४/१२/२४
read moreSantosh 'Raman' Pathak
ठान ले चलने की हर हाल में वो हौसला हो कोई जुनूँ किसी रस्ते का मोहताज नहीं ©Santosh 'Raman' Pathak #जुनून
GAYATRI AHIRWAR (pakhi)
मुझे वक्त को हराना हैं। कड़ी मेहनत करके एक दिन, मुझे वक्त से आगे निकल जाना है।। ©GAYATRI AHIRWAR (pakhi) #जुनून
I_surbhiladha
White रास्ते खुद ही बनाते है वो, जिसमें जुनून होता है ।। जंग जीत जाने की जलन तो देखो , पड़ोसियों को सुकून भी न है।। भले ही मेहनत उनकी न हो, खुद के जुनून का अता-पता न हो; लेकिन औरों की कमियां निकालने और कोसने में सभी आगे रहते है।। जुनून ऐसा होना चाहिए जहां न पैसे बीच में हो और न ही किसी का धर्म बीच में हो।। ©I_surbhiladha #WORLD_POPULATION_DAY #isurbhiladha #surbhimukeshladha #nojato #Google #poetry #Inspiration #जुनून #Passion
#WORLD_POPULATION_DAY #isurbhiladha #surbhimukeshladha #nojato #Google poetry #Inspiration #जुनून #Passion
read morevineetapanchal
White #जुनून मुश्किलें चाहे कितना भी रास्ता रोके, मंज़िल की तलाश कर ही लेता हैं जुनून बढ़ते चलेंगे कदम चाहे चुभ जाए कांटे, निकलने लग जाए भले ही घाव से खून जुनून कभी इस कदर सर चढ जाता है कुछ भी करने को तैयार हो जाता इंसान रवानगी की इस जिंदगी में यह भी सोचे, चलते-चलते सफर में जरूरी होता है सुकून ©vineetapanchal #junun #life #sukun
Mukesh Poonia
White कौन बताता है समुद्र का रास्ता नदी को जिस मंजिल का जुनून होता है वो मशवरा नहीं लेते . ©Mukesh Poonia #sunset_time कौन बताता है #समुद्र का रास्ता #नदी को जिस #मंजिल का #जुनून होता है वो #मशवरा नहीं लेते अनमोल विचार अच्छे विचार फोटो आज शुभ विचार शुभ प्रभात विचार हिंदी छोटे सुविचार
–Muku2001
आसमान की कोई छाव नहीं जिंदगी में कुछ अरमान नहीं बस जीना है एक सुकून से और कुछ करके दिखाना है एक जुनून से ! ©–Muku2001 #LostInSky #Life #Life_experience #सुकून #जुनून #Zindagi #Quote #Quote #muku2001 #Nojoto
#LostInSky Life #Life_experience #सुकून #जुनून #Zindagi #Quote #Quote #muku2001
read moreDeependra Dubey
White जुनून एक ताकत हैं। जो तुझे तेरे लक्ष्य तक ले कर जाता हैं। ©Deependra Dubey #जुनून
Deep isq Shayri #lover
उसमें जुनून था और सच्चाई थी.. ✍️ 12th फेल IPS officer.. आईपीएस मनोज शर्मा जी की संघर्ष से सफलता तक की यात्रा,जो रग रग में जुनून उगा देती है। यदि आपने ये मूवी देखी है तो मेरी ये कविता आपके लिए और यदि नही देखी है तो समय निकालकर अवश्य देख लें फिर कविता पढ़ें।🙏🏻 यदि इस मूवी को कविता में कुछ हद तक चित्रित कर दिया हो और आपके मन तक पहुंच जाए तो आपके आशीर्वाद का स्वागत है। ✍️👇 उसमें जुनून था और सच्चाई थी। यही सबसे बड़ी उसकी अच्छाई थी।। जेब में पैसे नही थे। जैसे चाहिए थे हालात वैसे नही थे।। मगर आंखो में इक ख्वाब था। जिसका ख्वाब भी लाजवाब था।। संघर्ष लेकर थैले में चल पड़ा था वो। धारणाएं बदलने निकल पड़ा था वो।। कि शुरूवात कहीं से भी कर सकते हो। सुविधाओं के बिना भी अफसर बन सकते हो।। उसमें काबिलियत थी निभाने की। उसमें काबिलियत थी कुछ कर जाने की।। नींद का उपवास कर वो जागता रहा। कभी चक्की के लिए तो कभी तरक्की के लिए वो भागता रहा।। तन थका मगर मन ने थकना इनकार किया। लेकर किताब फिर हाथों में जो रह गई कमी वो सुधार किया।। मदद और भरोसे का दो हाथ मिला। दरकार थी जिस साथ की वो साथ मिला।। पांव दो नही चार थे। चारों संग चलने को तैयार थे।। गर हौंसला है तो आसमां भी झुक जाता है। परिश्रम की चमक देखने थोड़ी देर दिनकर भी रुक जाता है।। मुश्किल है दीपक जैसा दोस्त एक रोज हो जाना। आसान नही है मुरैना का मनोज हो जाना।। और श्रद्धा तो श्रद्धा है बस वहीं टकराती है। जहां मनोज जैसे जांबाज की तकदीर लड़खड़ाती है।। अंकिता तिवारी की ✍️से.. #अयोध्या #कवयित्री राष्ट्रीय कवि संगम @श्रृंगीऋषि कृपया अधिक से अधिक शेयर करें ताकि प्रत्येक युवा तक ये कविता पहुंच जाए 🙏🏻 @everyone #everyone Dr. Ruchi Chaturvedi Dr. Ruchi Chaturvedi - डॉ. रुचि चतुर्वेदी @followers @topfans #selfconfidence #victory #समय #वक्त #challenges #motivated #ipsofficer #motivational #motivationalspeaker #motivationalpoetry #trust #lifeisgood #hardwork #courage #कला #upsc #india #youth #lesson #keepgoing #nevergiveup #poems #poetry #सुप्रभात #energy #जुनून #परिश्रम मुरैना - Morena Ashutosh Rana ©Deep isq Shayri #lover #snowpark
अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "
खुशियाँ बच्चों को तभी "सुकून" देती है जब मस्तियाँ बचपन में भर जुनून देती है ©अनुषी का पिटारा.. #बचपन #मस्ती #जुनून #अनुषी_का_पिटारा
#बचपन #मस्ती #जुनून #अनुषी_का_पिटारा
read more