Nojoto: Largest Storytelling Platform

इंसान की फितरत भी कमाल है, उम्र भर दौलत के पीछे भा

इंसान की फितरत भी कमाल है,
उम्र भर दौलत के पीछे भागता है
पर उसे  स्कून की  तलाश है .....

अपनी भूख से ज्यादा पाने  को ,
अपने बच्चों के बच्चों  के लिए जोड़ने-कमाने को, 
दौलत के पीछे मिट्टी-मिट्टी  हुआ जाता है

उसको पता है  जल्द ही उसका हश्र  मिट्टी है ,
फिर अभी से  क्यों ज़िन्दा लाश  है ....
स्कून जब चाहिए  ही नहीं ,
न जाने फिर क्यों उसे स्कून की तलाश है ?


इंसान की ज़िंदगी भर की  भागदौड   का
 बस यही  सारांश  है ........
  Saransh
इंसान की फितरत भी कमाल है,
उम्र भर दौलत के पीछे भागता है
पर उसे  स्कून की  तलाश है .....

अपनी भूख से ज्यादा पाने  को ,
अपने बच्चों के बच्चों  के लिए जोड़ने-कमाने को, 
दौलत के पीछे मिट्टी-मिट्टी  हुआ जाता है

उसको पता है  जल्द ही उसका हश्र  मिट्टी है ,
फिर अभी से  क्यों ज़िन्दा लाश  है ....
स्कून जब चाहिए  ही नहीं ,
न जाने फिर क्यों उसे स्कून की तलाश है ?


इंसान की ज़िंदगी भर की  भागदौड   का
 बस यही  सारांश  है ........
  Saransh