Nojoto: Largest Storytelling Platform

बाप - बेटे की भटकती सी डगर कई दफा, कुछ जगह, बाप ब

बाप - बेटे की भटकती सी डगर

कई दफा, कुछ जगह,
बाप बेटों के रिश्ते ऐसे हो जाते हैं।
मानो एक नदी के दो किनारे,
जो मिलना भी चाहे तो कभी मिल नही पाते।।
ये नदी के दो किनारे अपना प्यार,
एक दूसरे को खुल कर दिखा भी नही पाते।
सिमट जाती उनकी भावनाओं की लहरें,
मगर कभी वो उन्हें बयां नही कर पाते।।
बेइंतहा चाहते हैं एक दूसरे को,
बहुत परवाह भी करते ।
मगर सामने नम आंखें भी नही दिखा पाते।।
कैसी विडंबना है ईश्वर ।
सब कुछ पता होते हुए भी,
ऐसे रिश्ते खामोश रह जाते।।
                      ~~अंकित

©Ankit Boss golden heart
  बाप बेटे की अनकही भावनाएं
#feelings #baap #papa #beta #emotional #reels #reelitfeelit #Ankitbossgoldenheart #AnkitBoss  Ayesha Aarya Singh Sana naaz. Ankita Tantuway Neha verma aaravya Srivastava