Nojoto: Largest Storytelling Platform

उलझनों में उलझ गई जिंदगी मेरी मन तो बड़े अरमान लि

उलझनों में उलझ गई जिंदगी मेरी 
मन तो बड़े अरमान लिए था
 किस्मत सो रही थी मेरी 
एक मूरत से बनकर बैठे थे एक छोर पर
सपने जन्नत के से देख रहे थे 
सफर शुरू किया तो डगर में 
हम खड़े भी ना हो पा रहे थे
रास्ते का मुआयना किया तो 
पाया 
मंजिल के बीच एक बड़ी खाई पड़ी थी 
पर मन में तो बड़े अरमानों की खुमारी चढ़ी थी
चलते चलते थककर बैठ गए हम मोड़ पर 
अब जिंदगी नीरस हो चली थी 
सवालों के कटघरे में खड़े थे 
मंजिल और मेरे बीच न लांघ पाने वाली दीवार खड़ी थी 
 बैठकर सोचते हैं न जाने कहां ले जायेगी जिंदगी मेरी 
मुश्किलों के सिलसिले खत्म ही नही होते 
उलझनों में ही उलझ के रह है गई जिंदगी मेरी

©NISHA DHURVEY #Dhund #उलझन
उलझनों में उलझ गई जिंदगी मेरी 
मन तो बड़े अरमान लिए था
 किस्मत सो रही थी मेरी 
एक मूरत से बनकर बैठे थे एक छोर पर
सपने जन्नत के से देख रहे थे 
सफर शुरू किया तो डगर में 
हम खड़े भी ना हो पा रहे थे
रास्ते का मुआयना किया तो 
पाया 
मंजिल के बीच एक बड़ी खाई पड़ी थी 
पर मन में तो बड़े अरमानों की खुमारी चढ़ी थी
चलते चलते थककर बैठ गए हम मोड़ पर 
अब जिंदगी नीरस हो चली थी 
सवालों के कटघरे में खड़े थे 
मंजिल और मेरे बीच न लांघ पाने वाली दीवार खड़ी थी 
 बैठकर सोचते हैं न जाने कहां ले जायेगी जिंदगी मेरी 
मुश्किलों के सिलसिले खत्म ही नही होते 
उलझनों में ही उलझ के रह है गई जिंदगी मेरी

©NISHA DHURVEY #Dhund #उलझन