Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उलझन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उलझन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about उलझन में, उलझन का मतलब, उलझन का अर्थ, उलझन का पर्यायवाची, उलझन पर शायरी,

  • 442 Followers
  • 787 Stories
    PopularLatestVideo
eb0e40df52a5c7eb537e42dd311cd61a

Rashmi Vats



अहम

अहम को अपने कर दरकिनार । 
गलतियों को आपस में सुलझाकर।
 ये कहकर कि छोटी सी ही तो थी बात, 
नजरंदाज कर दिया करो जरा हंसकर । 
रिश्तों की अहमियत समझकर।
 झुक जाया करो अपनी अकड़ छोड़कर। 
सुकून से जिंदगी बीतेगी तुम्हारी, 
सभी का आशीर्वाद पाकर।

रश्मि वत्स । मेरठ (उत्तर प्रदेश)

©Rashmi Vats
  #relaxation #अहम #दरकिनार #रिश्ते #बरकरार #उलझन
88442cdd9826b4a5fab7b23a0b000980

Shivkumar

इस दुनिया में गुलदस्ते की डोर मे 
दरिया दिलों की यह शान है ।
यहाँ हर शख्स किसी के बिना बहुत खुश है 
दिल के गमों की वजह से उलझन सा है ।

©Shivkumar #Tulips #शायरी 

इस #दुनिया में #गुलदस्ते की #डोर मे 
दरिया #दिलों की यह #शान है ।
यहाँ हर #शख्स किसी के बिना बहुत #खुश है 
दिल के गमों की वजह से #उलझन सा है ।

#Tulips #शायरी इस #दुनिया में #गुलदस्ते की #डोर मे दरिया #दिलों की यह #शान है । यहाँ हर #शख्स किसी के बिना बहुत #खुश है दिल के गमों की वजह से #उलझन सा है ।

99 Views

953b1432e19c65c7a30830ccf3afc4f7

M@nsi Bisht


अक्सर उलझ जाता हूं उलझनों में ।
तू संजोकर फिर से ढाल देती है ।।

©M@nsi Bisht
  #उलझन

270 Views

3addce6ffe8c542f8c9caa29d8d70032

Santosh Verma

जाते वक्त खामियों का समंदर बताया  था मुझे ।
जब मिले थे कौन सी खुबिया थी मुझमें ?
सोचता है दिल

प्रणाम
🙏🏻

©Santosh Verma
  #उलझन
b367ca5b9d30f3ebe09b7baa53e1bec1

Rakesh Kumar Das

एक अजीब सी उलझन होती हैं
जब वो नही रहते साथ
पर साथ होते ही उलझन
न जाने कहाँ गुम हो जाती है।

©Rakesh Kumar Das
  #उलझन
c63770d04c537cc7059fc04bc9e855a3

NISHA DHURVEY

उलझनों में उलझ गई जिंदगी मेरी 
मन तो बड़े अरमान लिए था
 किस्मत सो रही थी मेरी 
एक मूरत से बनकर बैठे थे एक छोर पर
सपने जन्नत के से देख रहे थे 
सफर शुरू किया तो डगर में 
हम खड़े भी ना हो पा रहे थे
रास्ते का मुआयना किया तो 
पाया 
मंजिल के बीच एक बड़ी खाई पड़ी थी 
पर मन में तो बड़े अरमानों की खुमारी चढ़ी थी
चलते चलते थककर बैठ गए हम मोड़ पर 
अब जिंदगी नीरस हो चली थी 
सवालों के कटघरे में खड़े थे 
मंजिल और मेरे बीच न लांघ पाने वाली दीवार खड़ी थी 
 बैठकर सोचते हैं न जाने कहां ले जायेगी जिंदगी मेरी 
मुश्किलों के सिलसिले खत्म ही नही होते 
उलझनों में ही उलझ के रह है गई जिंदगी मेरी

©NISHA DHURVEY #Dhund #उलझन
10f877abe46149c6d93d1f3cc7c8e796

Shashi Bhushan Mishra

कितनी तिकड़म लेकर चलते हो मन में,
शायद  इसीलिए   रहते  हो  उलझन  में, 

अवसादों  से  ग्रस्त  मानसिकता  वालों, 
दम  घुटने   लगता   है   तेरा  बंधन  में,

अपने ही अस्तित्व का अवलंबन ढूँढो, 
सर्प  भी  शीतलता  पाता  है  चंदन में,

सारी दुनिया  ठुकरा दे  तब भी अपनी, 
आस  न  डिगने  देना तुम रघुनन्दन में,

जीवन में हर पल ख़ुशियों का सरगम है,
ध्यान  लगाकर  सुनो  हृदय  स्पन्दन  में, 

माया में सुख-दुःख का होगा खेल सदा,
व्यर्थ  न  समय गँवाना अपना क्रंदन में,

पूजा-पाठ, हवन, जप-तप  शामिल सारे,
सेवा, सुमिरन, भजन और प्रभु वंदन में,

अंतर्घट   महके   फूलों   की   ख़ुश्बू   से,
पाता  मन  सुकून  भ्रमरों  के 'गुंजन' में,
     --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
        चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #उलझन में#
5e815e894addfc34a0dd10f2680bad17

Mukesh Meet

उलझन को ऐसे सुलझाना पड़ता है।
कांटों  में  दामन  उलझाना  पड़ता है।।

©Mukesh Meet
  #कांटे#दामन#उलझन
253d31b54a0e2ebce9ccc44e7a936a5c

Mansha Sharma

🍁मन के भाव 🍁
No_3250
उलझन
उलझन पर उलझन बढ़ती ही जाती
यह तन्हाई है कि मेरी जिंदगी से नहीं जाती
 दो पल की खुशी जिंदगी मे नजर नहीं आती 
मेरी बेबसी किसी को नजर नही आती 
हर किसी की उंगली मुझ पर उठ जाती
 सोचा ना था कि कभी जिंदगी मे ऐसे भी दिन आएंगे 
मेरे अपने भी मुझसे नजरे चुराएंगे 
गैरों से ना सही
 क्या हम अपनी मनशा अपनों से कभी कह पाएंगे
 क्या हम अपनों के बीच रहकर भी तन्हा ही रह जाएंगे 
क्या कभी इन उलझनो के जवाब मिल पाएंगे 
या फिर यूंही सवाल सवाल बन कर ही रह जाएंगे और
 हम इस उलझन में उलझ कर ही रह जाएंगे
इस तरह तो हम चैन से मौत की नींद भी ना सो पाएंगे 
स्वरचित सुरमन

©Mansha Sharma
  #सुरमन_✍️ 
#उलझन 
#nojo_quotes

27 Views

e2b3ed3b8f67c050ae4ce823c57d2962

Bhaरती

न जाने किस पहेली में उलझी हुं...😶
जितना भी सुलझाने की कोशिश 
कर रही हुं...😐
उलझती ही जा रही हुं...😒

©Bhaरती
  #उलझन

207 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile