कुछ सवाल थे कुछ जवाब थे ज़ेहन मे, मैं उलझी रही और

कुछ सवाल थे कुछ जवाब थे ज़ेहन मे,
मैं उलझी रही और बिखरे हालत थे,

कुछ सलाह मिले तो कुछ गलतियां,
मैं लिखती रही कुछ और मिलती रही तरीफिया,

दिल तो था कि मर जाऊ,पर जिम्मेदारियों ने कहा थोड़ा रुक जाऊं,
फिर सोची चलो पैदल ,क्या पता फिर खुद से मुलाकात हो जाए,

ना साथ था कोई ना पास था कोई,
जहां जाना चाहा वो रास्ता खो गई,

कुछ सबक मिले तो कुछ रुसवाईयां 
कुछ सलाह मिली तो कुछ तऩहाईया,
मैं रुक सी गई और मिली बस कहनिया।।।

©butterfly sweety #kuch #saval #Kuch #javap #nojoto

#alone
कुछ सवाल थे कुछ जवाब थे ज़ेहन मे,
मैं उलझी रही और बिखरे हालत थे,

कुछ सलाह मिले तो कुछ गलतियां,
मैं लिखती रही कुछ और मिलती रही तरीफिया,

दिल तो था कि मर जाऊ,पर जिम्मेदारियों ने कहा थोड़ा रुक जाऊं,
फिर सोची चलो पैदल ,क्या पता फिर खुद से मुलाकात हो जाए,

ना साथ था कोई ना पास था कोई,
जहां जाना चाहा वो रास्ता खो गई,

कुछ सबक मिले तो कुछ रुसवाईयां 
कुछ सलाह मिली तो कुछ तऩहाईया,
मैं रुक सी गई और मिली बस कहनिया।।।

©butterfly sweety #kuch #saval #Kuch #javap #nojoto

#alone