जरुरी नही की मैं हर दिन याद आऊं, पर इतना पता है मुझे, जब भी याद आऊं आपके चेहरे पे एक छोटी सी मुस्कान छोड़ जाऊं, मिलेगी खुशी कुछ पल के लिए ही सही, पर ख़ुशी का कारण मैं बन जाऊँ, हो सके तो कभी याद कर लेना , इतना कह कर फिर से आपके यादों में घुल जाऊँ l अनुकरण #NojotoQuote जरूरी नही....