Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब पहली बार दादाजी ने मोबाइल दिलाया । तो कहा कि दि

जब पहली बार दादाजी ने मोबाइल दिलाया । तो कहा कि दिन भर मोबाइल पर मत छिपके रहना । मोबाइल हानिकारक ज्यादा और फायदें मंद कम होते है। देखना कोई गलत नम्बर डायल नही हो जाये । मोबाइल से या इंटरनेट से साइबर क्राइम भी होते 
        







नया फोन था | चलना सीख ही रही थी । कि अचानक गलती से पुलिस स्टेशन फोन लग गया । और में इतनी डर गई । कि सोचा अब तो फंस गए शायद दादाजी सही कहते थे । पुलिस स्टेशन से वापस फोन आने का मतलब मोबाइल ने मेरी वांट लगा दी है। और डर से मैने फोन फैंक दिया । .

©Shakuntala Sharma
  # जब दादा जी ने मुझे पहली बार मोबाइल दिलाया# गलती से पुलिस स्टेशन कॉल लगना

# जब दादा जी ने मुझे पहली बार मोबाइल दिलाया# गलती से पुलिस स्टेशन कॉल लगना #मीम

960 Views