Nojoto: Largest Storytelling Platform

यदि आप किसी इंसान से सच्चा प्रेम करते है तो किसी

यदि आप किसी इंसान से सच्चा प्रेम करते है 
तो किसी भी स्थिति में
खुद का Down Fall न होने दे
आपका साथी साथ है तो
उस रिश्ते को ऊँचाई पर लेकर जाएं
और यदि साथ नही भी है 
तब भी देवदास बनकर नशे में 
उदास होने की ज़रूरत नही है
ऐसे में आप अपने प्रेम को सम्मान देने के लिये
उसकी दिशा "महान उद्देश्यों" की तरफ मोड़ दीजिये
शराब में डूबने के बजाय समाज की सेवा, राष्ट्र की उन्नति 
और विश्व के मंगल में खुद को डूबा दीजिये
क्यूँकि प्रेम का काम बस खुशियां बांटना है 
ऐसे पवित्र प्रेम की "सदा वंदना" की जाएगी...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #Love #wife