Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़ी मुश्किल है यारो, रूठे यार को मानने में, जो सब

बड़ी मुश्किल है यारो,
रूठे यार को मानने में,
जो सबसे अनोखी है इस जमाने में!
उसकी यादों में होकर बेकरार,
जाने लगा रोज मैं मैखाने में !
हाल-ए-दिल बयां नहीं हो पाती,
दिल की जज्बात दिल में रह जाती है,
बदनाम हो गया मैं इस जमाने में!
बहती है यादों में अश्क की धार,
पता नही था यारों होगी इश्क की ऐसी मार,
उसे बड़ी खुशी होती है मुझे रुलाने में!
बड़ी मुश्किल है यारो,
रूठे यार को मानने में !!

©erakash21
  #रूठे_यार