Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ के बारे में मिर्ज़ा का बस इतना ही कहना है जन्नत

माँ के बारे में मिर्ज़ा का बस इतना ही कहना है
जन्नत की कुछ चाह नहीं माँ के आँचल में रहना है
ऐ रब कर दे एहसान करूँ मैं जां उस पर क़ुर्बान
माँ का दिल ना टूटे कभी तेरी माँ ना रूठे।

©Aasim Beg 'Mirza'
  #MothersDay 
#Hindi 
#Poet 
#mirza_ki_shayeri_no1