Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी दिन बारिश से कहा था मैंने तेरे बूंदो से ज्या

किसी दिन बारिश से  कहा था मैंने
तेरे बूंदो से ज्यादा मुझमे घमंड है
आज उसि बारिश मैं भीगना चाहता हूँ
क्यूँकि बारिश उसे पसंद है

भग्वान को दिल मैं हि रखना चाहता   हूँ
मंदिर जाना लगता पाखंड है 
लेकिन आज उसी दहलीज पे खड़ा हूँ मैं
क्यूँकि मंदिर जाना उसे पसंद है

मुहोब्बत का इजहार करना खुलेआम अजीब लगता है 

वो बोलती है किस बात का आपमे इतना घमंड है
लेकिन आज खुल्ले आम कहता कहता हूँ हाँ वो मुझे पसंद है 
क्यूँकि  शायद यही अंदाज उसे पसंद है
                                                  @nuj.____ AK____

©Anuj
  कुछ खाश लम्हे हमेशा जिन्दा रह् जाते हैं कुछ खवाबो मै तो कुछ दिल मै। #lovelife#memoriese #togetherforever
anuj8462239883707

Anuj

New Creator

कुछ खाश लम्हे हमेशा जिन्दा रह् जाते हैं कुछ खवाबो मै तो कुछ दिल मै। #lovelife#memoriese #togetherforever #कविता

47 Views