Nojoto: Largest Storytelling Platform
anuj8462239883707
  • 14Stories
  • 4Followers
  • 67Love
    300Views

Anuj

navodayan born to wright insta i'd. anujnayak46

  • Popular
  • Latest
  • Video
1b9aee8bf4794062d91a03aa02b29089

Anuj

गांव के रामलीला , अऊ माँ के हाथ के चीला 
दुनो शहर मैं खोजे ले नई मिलेव 
                                _______cgshayar______

©Anuj
  #CG
1b9aee8bf4794062d91a03aa02b29089

Anuj

मैं इंतजार कर रहा  तेरे फोन का
भूल गया था कि तुम जा चुके हो 
हमारी तो आदत हि है तुम्हे याद करना
सुना है तुम किसी और को अपना चुके हो 

सुना है तुम किसी और को अपना चुके हो
और कब तक यू झूठ बोलते रहोगे खुद से
जिस्म तो दे दोगे उन्हें
दिल तो हमसे लगा चुके हो
                                      @nuj _____AK____

©Anuj
  #Recreate
1b9aee8bf4794062d91a03aa02b29089

Anuj

1b9aee8bf4794062d91a03aa02b29089

Anuj

माँ ने चाँद को दिखा कर कहा था
अगर मामा कि याद आए तो चाँद को देख लेना 
अब हर रात वो चाँद मुझे ,मेरी माँ कि याद दिलाता है 
                                                 @nuj____AK___

©Anuj #chaand #Maa❤ #poet
1b9aee8bf4794062d91a03aa02b29089

Anuj

1b9aee8bf4794062d91a03aa02b29089

Anuj

कडा़के कि ठंड है आज
पर रजाई दूर फेंका हूँ
हैं कई दोस्त यहाँ 
मगर चुपचाप बैठा हूँ

क्यूँकि आ गई है याद तेरी माँ मुझे 
एक बार फिर आँखों के सामने देखना चाहता हूँ 
माँ तुझे

चाहता रोउ। हूँ जीभर कर तेरी गोदी मैं
और बताऊ इक इक बात माँ
चाहता हूँ भूल।जाऊ
 लेकिन भूल नहीं पा रहा वो डरावनी रात माँ

जिस रात देखा था माँ मैंने तुझे जीभरकर
बहते रहे आँसू थरथराता रहा शरीर 
तुझसे दूर होकर 
लेकिन बदला नहीं विधान उस विधाता कि
जता दिया पत्थर दिल है भगवान
तुझे मुझसे दूर कर
                                          @nuj_____AK____

©Anuj #RecreateBachpan 
#Time
1b9aee8bf4794062d91a03aa02b29089

Anuj

शायद हम हि  हैं गलत 
किस्मत तो थी और है हि बेकसूर 
और शायद हो गई गलती पहुचने मैं
कोई बात नहीं,  एक ना एक दिन मिलेंगे तो जरूर
   
माना कि पहुँच नहीं है उतनी
लेकिन इक न इक दिन ,तेरा अकड तोड़ेंगे जरूर
और यू होके उदास बैठने से क्या होगा 
मिलना है तुझसे ,तो मिलेंगे जरूर
                                          @nuj______AK___

©Anuj #Life  #True_line#late
1b9aee8bf4794062d91a03aa02b29089

Anuj

हं थोड़ी देर हो गई थी माफ़ करना 
तू नाराज हो गई तो माफ़ करना
और यू मायूस होके बैठ जाये  तो क्या होगा
हो गई किस्मत से गलती चलो माफ़ करना

                                       @nuj___AK____

©Anuj #late #luck

#Ocean
1b9aee8bf4794062d91a03aa02b29089

Anuj

जब से तुझसे मिला हूँ
कुछ अजीब सी खुशी मिलती है
दूसरों के डाँट मैं भी शुकुन मिलती है

न जाने कैसी लत लग गई है 
तुझसे बात किये बिना 
ना दिन कि शूरुवात होती है ना दिन ढलती‌ है


मेरे उठने से पहले हि वो gm का mssg
तेरे पास होने का एहसास दिलाती है
जितना दूर रहु तुझसे 
तू उतना हि  तु करीब आती है

भगवान से बस यही दुआ है हमारी
कि नजर लगे उस  हँसी को तुम्हारी 
जिसमें तू खूब जंचती है 
और 
जिसमें हमारी जान् बसती है

                                         @nuj.____AK____

©Anuj #LO√€ #Couple #Jindagi 

#Love
1b9aee8bf4794062d91a03aa02b29089

Anuj

कडा़के कि ठंड है आज
पर रजाई दूर फेंका हूँ
हैं कई दोस्त यहाँ 
मगर चुपचाप बैठा हूँ

क्यूँकि आ गई है याद तेरी माँ मुझे 
एक बार फिर आँखों के सामने देखना चाहता हूँ 
माँ तुझे

चाहता रोउ। हूँ जीभर कर तेरी गोदी मैं
और बताऊ इक इक बात माँ
चाहता हूँ भूल।जाऊ
 लेकिन भूल नहीं पा रहा वो डरावनी रात माँ

जिस रात देखा था माँ मैंने तुझे जीभरकर
बहते रहे आँसू थरथराता रहा शरीर 
तुझसे दूर होकर 
लेकिन बदला नहीं विधान उस विधाता कि
जता दिया पत्थर दिल है भगवान
तुझे मुझसे दूर कर
                                          @nuj_____AK____

©Anuj
  दुनिया मैं सबसे ज्यादा प्यारी माँ ,,#ma #life#lost#special#Life

दुनिया मैं सबसे ज्यादा प्यारी माँ ,,#Ma life#lost#specialLife #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile