|| मैं तो कोई भी कभी भी कैसा भी सपना बुन लेती हूँ || 😍❤🌹❤😍 इन दिनों न जाने क्यूँ कुछ हलचल सी है जबसे मेरे ख़्वाबों में कोई अजनबी आने लगा है बेचैन सी रहती हूँ सपनों में खोई रहती हूँ छुपा कर रख लेती हूँ उन हसीन लम्हों को जो जागते सोते तेरे साथ बतियाते बिताती हूँ ख़्वाबों को भी हक़ीक़त मान तुझे अपने ही पास पाती हूँ #nojoto #writersofnojoto #love #lovequote #hindi #ajnabi #poetry #poem #writing #quote #feelings #hindiurdu