Nojoto: Largest Storytelling Platform

दवा दारू से कहां..... मां की गोद में सोने से नींद

दवा दारू से कहां.....
मां की गोद में सोने से नींद आती है
अगर कोई कहें कि मां की पल्लू पकड़े बैठे रहो
मां की बातों में आ उसे छोड़ नकारते रहो
तो वक्त का पैमाना बदल सा जाता है....
शख्स के अंदर से बचपना को मारा जाता है
नई जिम्मेदारी के नाम पर पाबंदी लगाया जाता है
कुछ नये अपवाद उपबंध को जन्म दिया जाता है

©Dev Rishi
  #मां #जिमेदारीयां #शक्स #बचपना