Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमें पनाह देने वाले रहबर के हम कर्जदार हैं गलती हम

हमें पनाह देने वाले रहबर के हम कर्जदार हैं
गलती हमारी थी जो अपना मान बैठे उनको जो पल दो पल के मेहमान हैं
राह में जो दो पल साथ रहे जिंंदगी भर का हमराह कहाँ होता है
चल देंगे बंजारों की भीड़ में अगला काफिला जहाँ होता है
सब जानकर भी उनको रुख़सत करने के ख्याल से ही हम परेशान हैं
अब नहीं मिलेगी उनकी वो पनाह और हम फिरसे बेमकान हैं। 

-F. f #strangersagain
हमें पनाह देने वाले रहबर के हम कर्जदार हैं
गलती हमारी थी जो अपना मान बैठे उनको जो पल दो पल के मेहमान हैं
राह में जो दो पल साथ रहे जिंंदगी भर का हमराह कहाँ होता है
चल देंगे बंजारों की भीड़ में अगला काफिला जहाँ होता है
सब जानकर भी उनको रुख़सत करने के ख्याल से ही हम परेशान हैं
अब नहीं मिलेगी उनकी वो पनाह और हम फिरसे बेमकान हैं। 

-F. f #strangersagain