ब्रह्मा का वेद को पढ़कर निराकार ( निरंजन ) का पता लगाना ll चौपाई ll ब्रह्मा वेद पड़न तब लागा l पड़त वेद तब भा अनुरागा ll कहे वेद पुरुष इक l है निराकार रूप नहिं ताही ll इसके पशचात आगे चलकर, तब ब्रह्मा वेद पड़ने लगे l वेद पढ़ते हुए ब्रह्मा को निराकार के प्रति अनुराग ( भक्त्ति -प्रेम ) हुआ l वेद कहता है कि एक पुरुष है, वह निराकार है, उसका कोई रूप नहिं है l ©kishan mahant #निराकार ( निरंजन ) का पता लगाना ब्रह्मा जी का