क्रि: क्रिसमस के इस त्यौहार पर, सबके मन में प्यार समाए, स: सत्य की राह से जो डिगे नहीं, सूली पर भी चढ़ जाए। म: मरते समय दुश्मनों के लिए, ईश्वर से क्षमा की गुहार लगाए, स: सम्पूर्ण जगत को अपनी अल्प आयु में ही, हतप्रभ कर जाए। क्रि: क्रिश्चियन ही नहीं अपितु, सम्पूर्ण जगत का ईश्वर कहलाए, स: सर पर जब रखा हो काँटों का ताज, वो फिर भी मुस्कुराये। म: मरियम का सपूत जो जग में, अपनी अद्भुत छटा फैलाये, स: सलीब (क्रूस) पर चढ़कर भी, कट्टरपंथियों पर रहम खाए। क्रि: क्रियाशील जीवन में जो सबको, कर्त्तव्यों का पाठ पढ़ाए, स: सदी की शुरुआत, जिनके जन्म के उपरांत शुरु हो जाए। म: महान आत्मा जो सम्पूर्ण जगत के लिए, मसीहा बन जाए, स: सदैव नमन देव आत्मा का, जिनकी याद में बड़ा दिन मनाये। #yqbaba #yqdidi #myquote #openforcollab #collabwithmitali #christmas #pyar_samaye 📀Time limit till 11:59 pm tommorow... 📀No word limit 📀You have to maintain these hashtags