इक खालीपन सा सताता रहता है मुझे कुछ पास नहीं पर फिर भी कुछ खोने का डर सताता रहता है मुझे। इक खालीपन सा सताता रहता है मुझे हजारों की भीड़ में भी पीछे छूट जाने का डर सताता रहता है मुझे। इक खालीपन सा सताता रहता है मुझे कुछ खुशी के पल मिलते हैं मुश्किल से मगर उसके के भी कहीं खो जाने का डर सताता रहता है मुझे #अधूरापन#डर