Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुम्हें ही पाने को, तुमसे ही लड़ गए, ऐसी क्य

White तुम्हें ही पाने को, तुमसे ही लड़ गए,
ऐसी क्या ज़रूरी हो, इतना सब कर गए।
पता हो तुम्हें, मैं ख़ुद कहाँ जा रहा,
तोड़ा भी तुमने, और सब कुछ सह गए।

दिल के राज़ हमने खुद से सुलझाए,
बिन कहे, कई सवाल खुद में दबाए।
ख़ुदा से पूछा था, ये क्यों कर गए तुम,
फिर भी तुम्हें खोने से डरते रहे हम।

©theABHAYSINGH_BIPIN #good_night  
तुम्हें ही पाने को, तुमसे ही लड़ गए,
ऐसी क्या ज़रूरी हो, इतना सब कर गए।
पता हो तुम्हें, मैं ख़ुद कहाँ जा रहा,
तोड़ा भी तुमने, और सब कुछ सह गए।

चुप रहकर दिल के राज़ हमने खुद से सुलझाए,
तुमसे बिन कहे, कई सवाल खुद में दबाए।
White तुम्हें ही पाने को, तुमसे ही लड़ गए,
ऐसी क्या ज़रूरी हो, इतना सब कर गए।
पता हो तुम्हें, मैं ख़ुद कहाँ जा रहा,
तोड़ा भी तुमने, और सब कुछ सह गए।

दिल के राज़ हमने खुद से सुलझाए,
बिन कहे, कई सवाल खुद में दबाए।
ख़ुदा से पूछा था, ये क्यों कर गए तुम,
फिर भी तुम्हें खोने से डरते रहे हम।

©theABHAYSINGH_BIPIN #good_night  
तुम्हें ही पाने को, तुमसे ही लड़ गए,
ऐसी क्या ज़रूरी हो, इतना सब कर गए।
पता हो तुम्हें, मैं ख़ुद कहाँ जा रहा,
तोड़ा भी तुमने, और सब कुछ सह गए।

चुप रहकर दिल के राज़ हमने खुद से सुलझाए,
तुमसे बिन कहे, कई सवाल खुद में दबाए।