#Sad_shayri शायरी दर्द Extraterrestrial life Entrance examination Monu Kumar Satyaprem Upadhyay बाबा ब्राऊनबियर्ड Sheetal Shekhar Internet Jockey Sheetal Shekhar
खूबसूरत दो लाइन शायरी
आज कल ये नींद क्यूँ सता रही है,
मानती नहीं अपना, पूरी रात जगा रही है।
आँखों ने पलकों से ख़फ़ा होकर कहा,
"अब सपनों की राहें भी हमें नहीं भा रही हैं।"
theABHAYSINGH_BIPIN
#Sad_Status Extraterrestrial life
Rakesh Srivastava An_se_Anshuman ASHISH KUMAR TIWARI gudiya h m alam s
उड़ती तितलियों से सबक इतना तो सीखा था,
उड़ान कितनी भी ऊँची हो, ज़मीं पर ही उतरना।
कितना कुछ सिखाती है वक़्त की पाठशाला,
सफलता के मुकाम पर भी ख़ुद विनम्र रहना।
#कविता
theABHAYSINGH_BIPIN
#सदैवचलनाहोगा
Rakesh Srivastava happydil Internet Jockey Anupriya Author Shivam kumar Mishra (Shivanjal)
मन का दुश्मन बनना होगा
मन का दुश्मन बनना होगा,
खुद से भी तो लड़ना होगा। #कविता
theABHAYSINGH_BIPIN
#एकहारजरूरीहैजीवनमें
एक हार जरूरी है जीवन में,
एक जीत जरूरी है जीवन में।
हार से संवरना सीखोगे तुम,
जीत से निखरना सीखोगे तुम।
हार जलाएगी आग में, #कविता
theABHAYSINGH_BIPIN
#बंदिशेंऔरख्वाब
बंदिशें और ख्वाब
दिन कट जाते हैं हंसते-गाते,
कटती नहीं हैं ये लंबी रातें।
उसके ख्वाबों में जागता रहता हूं,
पर साथ देती नहीं हैं सांसें।
#ishq#शायरी#Din#saja#yandey
theABHAYSINGH_BIPIN
#GoodMorning
"डूब जाता हूँ मैं,
अपनी आकांक्षाओं के गर्त में।
मेरी जीत, हार में बदल जाती है,
हर जीत की एक शर्त में।
थकता नहीं है राही अपने लंबे सफर पर,
थक जाता है, बोझ लिए मन में।" Anupriya Sandeep Kumar Saveer Author Shivam kumar Mishra (Shivanjal) gudiya Saurabh Tiwari #विचार
theABHAYSINGH_BIPIN
#walkingalone
राहों की खोज
चलते रहिए आगे,
बढ़ते रहिए आगे,
कहीं तो मक़ान होगा,
कहीं तो मंज़िल होगी। #कविता
theABHAYSINGH_BIPIN
#sad_qoute
एक अधूरा सफ़र
एक सफ़र अधूरा रहा,
ख्वाहिशों का साथ छूट गया।
मंज़िल मेरी रूठ गई,
मैं खुद से ही तो रूठ गया।
#कविता
theABHAYSINGH_BIPIN
गुज़रा हुआ वक्त अब किस दौर से आयेगा,
गुज़रा हुआ साथी अब किस ओर से आयेगा।
बिछड़े कारवां जिंदगी से लौटने की उम्मीद है,
मुकरा हुआ शख़्स अब किस ओर आयेगा।
वाजिब है मुझे छोड़कर उसका जाना भी,
रास्ते बहुत हैं, जाने कौन किस मंज़िल को जायेगा। #शायरी
theABHAYSINGH_BIPIN
#fog
वो हक जताती है कभी-कभी
वो हक जताती है कभी-कभी,
प्यार जताती है कभी-कभी।
डूब जाओगे गहरी आँखों में,
पलके झुकाती है कभी-कभी। #बहुत#कविता