#lovelife
हालत-ए-दिल जरा संभलने दो,
हालात बदन को संवरने दो।
इश्क़ तो एक राह है जुनूँ की,
उससे शहर से मुझको गुजरने दो।
पर एक रौनक़ इश्क़ ठहरने दो,
ढूँढ़ लेंगे दिल के लिए एक ठिकाना।
इस दिल से पछतावे को निकलने दो,
इश्क़ की राह में अब कोई न आना। Frame Matter Saurabh Tiwari Krisswrites Satyam Singh #वीडियो
theABHAYSINGH_BIPIN
#Thinking
वयां करती है कभी इश्क़, कभी रंज,
मेरे दर्द से आँखें चार नहीं करती।
नज़रें मिले तो मुड़ जाए कहीं,
वो अब मेरे साथ नहीं चलती।
स्टेटस से बयाँ करती है अपना दर्द,
वो मुझसे अब प्यार नहीं करती।
जो कहती थी, "सात खून माफ़ तेरे",
गलती पर अब आँखें चार नहीं करती।
कसती है अपने शब्दों से मुझपे तंज,
सीधे-सीधे अब मुझसे कुछ नहीं कहती।
बयाँ करती है मुझसे अपने रंज सभी,
वो आँखों से कत्ल-ए-आम नहीं करती। Saurabh Tiwari h m alam s Rakesh Srivastava Krisswrites अंजान h m alam s मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी सायरी मोटिवेशन मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स
theABHAYSINGH_BIPIN
#sad_qoute
टूटी खिड़कियाँ, वो कच्चा मकान,
जहां रहता था कभी सच्चा इंसान।
मॉडर्न के बेहकावे में हम आकर,
कैसे शरीफ दिखाता झूठा इंसान।
रीति वो पुरानी कितनी प्यारी थी,
जहां हफ्तों रुकता था हर मेहमान।
भाईचारे की भावना एक हस्ती थी,
अब भाई को नहीं मिलता सम्मान।
अब किराए का शहर छोड़कर,
उसी गांव में फिर से बस रहा इंसान।
खो दिया है सबका अपमान कर,
अब गैरों में ढूंढता है सम्मान।
ये कैसा दौर चला है कलयुग का,
देखकर भी कुछ न सीखता है इंसान।
मुकर जाता है एक मदद के नाम से,
अभय से ना रखता है जान-पहचान। Saurabh Tiwari अंजान gudiya h m alam s बाबा ब्राऊनबियर्ड Extraterrestrial life Sushant Singh Rajput Kalki Aaj Ka Panchang Islam #कविता
theABHAYSINGH_BIPIN
#good_night
मन अपनी धुन में क्यूँ भागे है,
चिंतन में मन क्यूँ लागे है?
छेड़ रण अब ख़ुद के मन से,
भजन कीर्तन कैसे न रागे है?
जग झूठे सुख में अभियोग है, #कविता
theABHAYSINGH_BIPIN
#snow किसी का हमसफ़र होना कोई आसान नहीं,
किसी एक शख़्स का हो जाना कोई आसान नहीं।
ख़्वाहिशें जिन्हें अक्सर नींद से जगाती रहती हैं,
हज़ारों फ़िदा उस हसीं शख़्स पर, फिर भी उसे गुमान नहीं।
कुछ एक को पाकर लोग कितने हसीं समझते हैं ख़ुद को,
एक वही हँसी नहीं, जग का बस उसे अनुमान नहीं। #कविता
theABHAYSINGH_BIPIN
#sad_quotes
वर्षों से आग जलती रही, बुझाई नहीं
सेज प्यार की हमारी भी सजाई नहीं
वक्त ने किस हद तक हाशिए पर रखा हमें,
लिखे हजार ख़त, उस तक पहुँचाई नहीं
अफवाहों के किस्से फैलते अखबारों में,
सच्ची कहानी मेरी, कभी सुनाई नहीं #कविता
theABHAYSINGH_BIPIN
किस कदर बेखबर है वो मुझसे,
एक साया है मगर साथ कब से।
ढूंढने की कोशिश में उलझा हूँ,
जाने कहाँ खो गई है वो हमसे।
अरसा हुआ, उसके चेहरे पर मुस्कान,
खिला नहीं कोई गुलाब भी कब से। #कविता
theABHAYSINGH_BIPIN
#badal#kavita#barish
नभ में काले बादल आये,
अपने संग बारिश लाए।
हवा संग इठलाते बादल,
हवा संग ये पानी लाए। #कविता
theABHAYSINGH_BIPIN
#Sad_Status
देख कर तुझको पहली बार,
मेरे दिल पर शामत आई थी।
मैं होश में कहाँ था उस वक़्त,
जज़्बातों में लहर सी आई थी।
सुध-बुध खोकर बैठा था मैं,
आँखों में चमक सी आई थी। #कविता