Nojoto: Largest Storytelling Platform

तस्वीर जला दी उसकी , पर चेहरा आज भी साफ हैं यादे

 तस्वीर जला दी उसकी , पर
चेहरा आज भी साफ हैं

यादें मिटा दी उसकी , पर
मेरे दिल में बसी वो आज भी हैं

मिलना चाहता हूं उससे , पर
मुलाकात कर नहीं सकता

नंबर तो है पास मेरे , पर
बात कर नहीं सकता।

घर, पता सब मालूम है , पर
शहर उसके मैं जा नहीं सकता!!

©Naresh_Panghal Adv.
  #Remember