Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम भूल गए, मैं ना भूला यादों के झूल रहा झूला या त

तुम भूल गए, मैं ना भूला
यादों के झूल रहा झूला
या तुम भी कुछ भी ना भूलो
या मुझे भी सबकुछ भुलवा दो
जीवन पथ पर तन्हा तन्हा
चलना मुझको भी दिखला दो।

तेरे बिन ना जी पाऊंगा
मैं गिर गिर कर मर जाऊंगा
तुझसे ही मेरी शक्ति है
तुझसे ही मेरी सांसे हैं
तुझसे ही मेरा जीवन है
तुम नहीं तो पल पल मरना है।

©Ashoke Kumar Gupta #Love
#Marriage

Love #Marriage

108 Views