Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashokekumargupta5071
  • 76Stories
  • 28Followers
  • 1.0KLove
    10.6KViews

Ashoke Kumar Gupta

Teacher, Blogger, Content Writer, Soft Skill Trainer, Friend, Philosopher, Writer, Poet and Guide

ashokekumargupta.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
e0563394102c62abe28d74ce044ec6d7

Ashoke Kumar Gupta

https://youtu.be/9Y7UTgj8Xjk?si=zKLmUBgEKTvWZ1NC

©Ashoke Kumar Gupta #life
e0563394102c62abe28d74ce044ec6d7

Ashoke Kumar Gupta

White संसार में कितने तरह के लोग रहते हैं?


कुछ लोगों को आप दोस्त बना ही नहीं सकते, क्योंकि वे एक सीध में चल ही नहीं सकते, उनके अशांत चित्त में कभी तो एक बात आएगी और कभी तुरत दूसरी। कहां गया है,” दुर्जन दर्पण सम सदा करी देखो हिय गौर, सम्मुख की गति और है विमुख भए कुछ और”

              आप किसी की प्रकृति नहीं बदल सकते, सांप को दूध पिलाएंगे तो आपको काटना बंद नहीं करेगा, कहा गया है,”पयः पान भुजङ्गानां केवलं विषवर्धनं।”

           आप चाहे किसी को कितना भी संस्कारित कर लें, आप उसकी प्रकृति नहीं बदल सकते, कहा गया है, “ बायस पलिअहिं अति अनुरागा। होहिं निरामिष कबहुँ कि कागा॥”

दूसरे को खुश देखकर ही जिनका मन जलने लगता है, वह यह सोचता है कि जो सुख मेरे पास नहीं वह किसी दूसरे के पास भी ना हो। कहां गया है,“ पर हित हानि लाभ जिन्ह केरें। उजरें हरष बिषाद बसेरें”

            कुछ लोग जहाँ भजन कीर्तन होता रहता है वहाँ पहुंचे तो जाते हैं, पर थोड़ी देर में ही वे सो जाते हैं, क्योंकि उनका दिमाग भजन पर एकाग्रचित नहीं हो पाता, एकाग्रचित्तता के अभाव में वे भजन गजल इत्यादि का आनंद उठा नहीं पाते, उन्हें तो डीजे का कानफारु संगीत चाहिए।

     ऊर्जा तो कुछ भी करने में लगती है अतः अगर मुझे किसी का अहित करना है तो उसमें भी तो ऊर्जा लगेगी। पर कुछ लोग ऐसे हैं जो दूसरे का अहित करने में अपनी ऊर्जा को व्यर्थ करने में जरा भी अफसोस नहीं करते। दूसरे का अहित करने में उन्हें आनंद आता है और जिस काम में आनंद आता हो उसमें ऊर्जा तो खर्च की ही जा सकती है।

      कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें दूसरे के दोष बड़े स्पष्ट और जल्दी दिखाई देते हैं पर वे अपने खुद के दोष नहीं देख पाते।

       कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें किसी की बेदाग चादर बहुत ज्यादा बुरी लगती है और वह किसी न किसी तरह से उसे चादर में दाग लगाने की कोशिश में लग जाते हैं।

     अगर शैतान जग गया तो क्या करेगा, सत्यानाश ही करेगा ना, कुछ लोग अपने मन के शैतान को अपने सफेद चेहरे के भीतर छिपाये रहते हैं, रात के अंधेरे में जब वह शैतान जग जाता है और बाहर आ जाता है तो फिर अजीब अजीब कारनामे में कर जाता है।

       कुछ लोगों को दूसरे की निंदा कहने और सुनने में बहुत आनंद आता है, इसमें उन्हें मनोरंजन की प्राप्ति होती है।

        कुछ लोग अपनी बोली का भी गोली की तरह इस्तेमाल करते हैं और इतनी तेज गोली चलाते हैं कि सामने वाला तो लगभग मर ही जाता है।

https://youtu.be/9Y7UTgj8Xjk?si=XPW_yaSQzZjom0j8

©Ashoke Kumar Gupta
  #sad_shayari
e0563394102c62abe28d74ce044ec6d7

Ashoke Kumar Gupta

White राम नाम के जप से मिल सकती है भौतिक सुख सुविधाएं।
 राम नाम के जप से हो सकती है आध्यात्मिक उन्नति भी।
 बड़े से बड़ा कष्ट भी समाप्त हो सकता है अगर किया जाए राम नाम का जप।
धन चाहिए, राम भजो
कष्ट मिटाना है, राम भजो
संकट टालना है, राम भजो
ब्रह्मांड के रहस्यों का उद्भेदन करना है, राम भजो।
अपने आप को पहचानना है, राम भजो
अपने आप के भीतर बैठे राम को जानना है, राम भजो
इहलोक और परलोक दोनों ही सुधारना है, राम भजो।
बस राम भजो, बस राम भजो, बस राम भजो।

©Ashoke Kumar Gupta
  #भक्ति
e0563394102c62abe28d74ce044ec6d7

Ashoke Kumar Gupta

White मन प्राण हैं तुम्हें समर्पित

साँस साँस है तुम्हें समर्पित

तुम जब मुझे देखते हो

मेरे देह प्राण रोम प्रतिरोम में चैतन्यता का संचार होता है।

©Ashoke Kumar Gupta
  #love_shayari
e0563394102c62abe28d74ce044ec6d7

Ashoke Kumar Gupta

White आईने ने उस आदमी को उसका सही चेहरा दिखा दिया
उस आदमी को बड़ा गुस्सा आ गया
उसने एक बड़ा सा पत्थर उठाया और आईने पर दे मारा
आईना बेचारा चूर चूर हो बिखर गया।

©Ashoke Kumar Gupta
  #sad_shayari
e0563394102c62abe28d74ce044ec6d7

Ashoke Kumar Gupta

White तुम्हारी सुंदरता देख कर उसकी निगाहों में प्यार न आया, वासना आई।

फिर उसने तुम्हारे प्रति प्यार प्रदर्शित करना शुरू किया, तुम्हें लुभाने की लाख लाख कोशिशें करने लगा और तुम फँसती चली गयी।

फिर उसने तुम्हें खिलाना पिलाना घुमाना फिराना शुरू किया, तुम्हारा भी अकेलापन बँटा, अच्छा लगा फिर तुम्हें भी उसके साथ घूमने की आदत लग गई।

फिर धीरे धीरे तुम उसकी बात मानने लगी और एक दिन थोड़ी ना नुकर के बाद तुमने समर्पण कर दिया।

उसका काम हो गया और उसने तुम्हें छोड़ दिया, तुम्हारे नंबर को भी ब्लॉक कर दिया।

गलती किसकी है?

जब पहली ही बार उसकी आँखों मे तुम्हें प्यार की जगह वासना दिखाई पड़ी थी, उसके बाद भी तुम आगे बढ़ी क्यो?

©Ashoke Kumar Gupta
  #breakup
#cheating
e0563394102c62abe28d74ce044ec6d7

Ashoke Kumar Gupta

White सबके हृदय निर्मल हों
मन शांत प्रसन्न चित्त शुद्ध हों।
सहयोग बंधुता रहे सदा
और नहीं कभी भी युद्ध हो।

©Ashoke Kumar Gupta
  #मन
e0563394102c62abe28d74ce044ec6d7

Ashoke Kumar Gupta

White घर के सामने अच्छी नस्ल का मोटा ताजा कुत्ता

तुम्हारी शान का प्रतीक है

अतः तुम उसको पालते हो, उसको खिलाते पिलाते हो।

सड़क के किनारे वह भूख से बिलबिलाता आदमी का बच्चा

तुम्हारे लिए किस काम का।

©Ashoke Kumar Gupta
  #rajdhani_night
e0563394102c62abe28d74ce044ec6d7

Ashoke Kumar Gupta

White वह जो देखा मैने तुम्हारा चेहरा अचानक

लगा शीतल बयार ने अचानक से मुझे छुआ।

मन प्राण का दर्द मिट गया, चेहरा खिल गया

जीवन जीने की आस बंध गयी।


तुम अगर कुछ कुछ देर पर मुझे दिखाई देते रहो तो मैं जी सकता हूँ।

©Ashoke Kumar Gupta
  #love_shayari
e0563394102c62abe28d74ce044ec6d7

Ashoke Kumar Gupta

White वासना भरी आंखों से किसी की तरफ न देखो
वासना भरी आंखे भीतर तक छेद देतीं है
सामने वाला एकदम से घबरा जाता है
किसी की तरफ देखिए तो प्रेम भरी निगाहों से देखिए
सामने वाला अपना हो जाएगा।

©Ashoke Kumar Gupta
  #milan_night
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile