Nojoto: Largest Storytelling Platform

आखिर क्यों प्रेम में कमजोर पड़ गई वो लड़की पूरी दु

आखिर क्यों प्रेम में कमजोर पड़ गई वो लड़की
पूरी दुनिया से लड़ने की हिम्मत रखने वाली 
एक दिन खुद से ही हार गई वो लड़की। 
जिससे प्रेम किया, हमेशा उसी की हो कर रही
उस एक शख्स के लिए सबकुछ छोड़ने को तैयार वह लड़की
बेबाक, अल्हड़, नटखट, शरारती, चंचल थी वो लड़की
उस शख्स के साथ अपनी खूबसूरत दुनिया बसाना चाहती थी
जितना प्रेम उसे था उतना ही वो उससे पाना चाहती थी
कभी किसी चीज की ख्वाहिश नहीं की उसने सिवाए उसके
मगर लोगों को पहचानने में कच्ची थी वो लड़की
नहीं समझ पाई की लोग चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं
जुबां पर मिठास और दिल में जहर लिए फिरते हैं
उस शख्स को उससे कभी प्रेम था ही नहीं
कुछ वक्त बाद वो उसे छोड़ गया, रिश्ता तोड़ गया
अपनी जिंदगी में वह आगे बढ़ गया
उसके जाने के बाद गुमसुम, खामोश हो गई वो लड़की
एक चंचल, चहकने वाली गमों के अंधेरे में खो गई वो लड़की 💔💔

©Tripti singh
  #SAD #life#Life_experience #Love #tum #shayri #shayri_dil_se #alone #quotesbyme