Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू ख्वाब है या परछाई, सपना है या कोई हकिकत, तू सुक

तू ख्वाब है या परछाई,
सपना है या कोई हकिकत,
तू सुकून या कोई दर्द,
तू जिन्दगी का एहसास है 
कोई टूटा लम्हा...
बताना तू क्या है मेरे लिए,
सोचू क्या तेरे लिए कैसे
 तुझे हासिल करू,
दे तू कोई मसवरा इस पागलपन का,
कैसे इसे दूर करूं है कोई दवा,
मेरी इस बेचैनी की...

©Raj rajpoot
  #sadquotes #ख्वाब #लम्हे #खुशी_के_पल_भी_खामोश_है_न_जाने_क्यूं #रूठारूठासाइश्क़ १#कुछ_लम्हे_तेरे_नाम_के