Find the Best रूठारूठासाइश्क़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Raj
तू ख्वाब है या परछाई, सपना है या कोई हकिकत, तू सुकून या कोई दर्द, तू जिन्दगी का एहसास है कोई टूटा लम्हा... बताना तू क्या है मेरे लिए, सोचू क्या तेरे लिए कैसे तुझे हासिल करू, दे तू कोई मसवरा इस पागलपन का, कैसे इसे दूर करूं है कोई दवा, मेरी इस बेचैनी की... ©Raj rajpoot #sadquotes #ख्वाब #लम्हे #खुशी_के_पल_भी_खामोश_है_न_जाने_क्यूं #रूठारूठासाइश्क़ १#कुछ_लम्हे_तेरे_नाम_के
#sadquotes #ख्वाब #लम्हे #खुशी_के_पल_भी_खामोश_है_न_जाने_क्यूं #रूठारूठासाइश्क़ १कुछ_लम्हे_तेरे_नाम_के
read moreashutosh anjan
झूठ को दिल की आलमारी में हम पाले गए, ऐसा गिरें की ना किसी और से संभालें गए। रूठा रूठा सा इश्क़ मेरा रूठे रूठे से ख़ुद हम, वफा के सर पे बेवफा के सारे इल्जाम डालें गए। उम्र भर जिनके जवाब देने से कतराते रहे हम, जानबूझकर ही वो सवालात मुझपे उछाले गए। हवा को मालूम था कि अंधेरों से है बैर पुराना, इक झोंके में ज़िंदगी से चराग़ों के उजाले गए। #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #रूठारूठासाइश्क़ #kksc12 #yqdidi #yqbaba #love
#कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #रूठारूठासाइश्क़ #kksc12 #yqdidi #yqbaba love
read moreअभिलाष सोनी
रूठा रूठा सा इश्क़ मेरा, जाने क्यूँ उदास रहता है। उसे हर पल खुश रखूँ, मेरा बस यही प्रयास रहता है। मैंने दिल की गहराइयों से उसे चाहा, ये जानती है वो। उसकी उदासी मैं देख नहीं सकता, ये मानती है वो। उसकी होठों का मुस्कान हूँ मैं, उसे ये आभास रहता है। मेरा इश्क़, मेरा जुनून है वो, उसे ये अहसास रहता है। मैं जानता हूँ कि हर पल, वो मेरा इम्तिहान लेती है। खुद को उदास करके कभी-कभी, वो मेरी जान लेती है। उसकी ख़ातिर मैं जान भी दे दूँ, मेरा ये प्रयास रहता है। वो जान माँगे तो मैं ना न कहूँ, उसे ये विश्वास रहता है। उसकी उदासी मेरे दिल का, चैन-ओ-सुकूँ ले लेती है। उसकी आँखों का आँसू, मेरी जान यूँ ले लेती है। मैं आँसुओं को उससे दूर रखूँ, मेरा ये प्रयास रहता है। उसकी होठों का मुस्कान हूँ मैं, उसे ये आभास रहता है। //रूठा रूठा सा इश्क़// ************** PicCredit :- Pinterest रूठा रूठा सा इश्क मेरा, जाने क्यूँ उदास रहता है। उसे हर पल खुश रखूँ, मेरा बस यही प्रयास रहता है।
//रूठा रूठा सा इश्क़// ************** PicCredit :- Pinterest रूठा रूठा सा इश्क मेरा, जाने क्यूँ उदास रहता है। उसे हर पल खुश रखूँ, मेरा बस यही प्रयास रहता है।
read moreWriter1
//रुठा रुठा सा इश्क// **************** इस्तकबाल तेरी वफाओं का मेरी मोहब्बत कर रही, इसबात ए हवा बन मुंसिफ गवाही है भर रही, तेरे एहसास ए तस्कीन के परिंदे हुए हैं जबसे, दीदार ए हुस्न कर के कायल हो गए हैं तब से, मदहोशी का आलम कैसा छाया ना पूछो हमसे सखी , मोहब्बत के जाम नज़रो से पीए , कर बैठे है गुस्ताखी, पर ना जाने वो हम-नफ्स, क्यों खफा नज़र आता है, रुठा रुठा सा इश्क मेरा, देख मेरा दिल घबराता है, नसीब ए रोजी में साथ लिख हंसी हम-राज का, दिल मेरा दरगाह बन जाए , गाए तराना मौसीकी का। #cinemagraph #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #kksc12 #रूठारूठासाइश्क़
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited