Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक परछाई हमेशा पीछा करती है, मुझसे मेरा सुकून छीनन

एक परछाई हमेशा पीछा करती है,
मुझसे मेरा सुकून छीनने की कोशिश में,
मैं भागता रहता हूं उससे,
जानता हूं आखिर वो कौन है।
मेरा बीता कल, 
मेरी यादों, तकलीफों, 
मेरे अस्तित्व को मुरझाता वो,
जो मुझे आज, 
मेरे बेहतर कल से मिलने को रोकता है।

©Rudeb Gayen
  #UskePeechhe #परछाई #बीताकल #Nojoto #nojotohindipoetry #nojotohindi #rudebtalks