Nojoto: Largest Storytelling Platform
rudebgayen9713
  • 116Stories
  • 38Followers
  • 1.6KLove
    9.6KViews

Rudeb Gayen

जिंदगी का पलसफा एक पल में नहीं, जिंदगी भर जीने की चाहत रखता मैं,शायरी, कविताओं और कहानियों के जरिए खुद को बयान करता हूं।

  • Popular
  • Latest
  • Video
101deacd5d7ce8091241de0210a14aa1

Rudeb Gayen

सांसों से जो जिंदगी बांधे हुए हो,
उसी जिंदगी से जंग लड़ने की जिद लिए जी रहे हो।

बेतरतीब हो चुकी है ये जिंदगी,
जिसे टूटे सपनों में तलाश रहे हो।

औरों की निगाहों को तरजीह,
तू मुकम्मल सांसों से ज्यादा देता है,

इंसान तू अपना वजूद दूसरों की हस्ती में मिला रहे हो।

टूटते सपनों से, बिखरती सांसों से, 
जो एक कतरा चुराने की तुम हिमाकत कर बैठो,
बस वही है जिंदगी, बस वही है जिंदगी।

©Rudeb Gayen
  #zindagi #nirvana #zindagi_ka_nirvana #Nojoto #nojotohindi #nojotohindipoetry #rudebtalks
101deacd5d7ce8091241de0210a14aa1

Rudeb Gayen

एक परछाई हमेशा पीछा करती है,
मुझसे मेरा सुकून छीनने की कोशिश में,
मैं भागता रहता हूं उससे,
जानता हूं आखिर वो कौन है।
मेरा बीता कल, 
मेरी यादों, तकलीफों, 
मेरे अस्तित्व को मुरझाता वो,
जो मुझे आज, 
मेरे बेहतर कल से मिलने को रोकता है।

©Rudeb Gayen
  #UskePeechhe #परछाई #बीताकल #Nojoto #nojotohindipoetry #nojotohindi #rudebtalks
101deacd5d7ce8091241de0210a14aa1

Rudeb Gayen

रोशनी की मजलिस लगी है,
घेरकर बैठा है हर कोई।
दोस्ती, यारी, दिल्लगी,
जिंदगी में उजाला है,
इन्हीं से कहीं।
जो खो जाए ये,
रोशनी खो सी जायेगी,
जिंदगी अंधेरे में चला जायेगा।

©Rudeb Gayen
  #Yaari #रोशनी #दोस्ती
101deacd5d7ce8091241de0210a14aa1

Rudeb Gayen

तुम हमसे मोहब्बत की उम्मीद रखती हो।
हमें खुद से चाहत नहीं।
तुम हमसे सुकून की उम्मीद रखती हो।
हमें खुद से राहत नहीं।

तुम्हारे मोहब्बत की गुजारिश कैसे मानू मैं?
जब खुद से ही हमें गुंजाइश नहीं।
इंतजार करले कुछ वक्त के लिए।

एक बार खुद की नजरों में 
खुद के लिए मोहब्बत पनपा लूं।
तुम्हें फिर दिल में जगह दूंगा।

इंतहान होगी इंतजार की,
इल्म है मुझे।
मगर आधी मोहब्बत भी तो हमें बर्दाश्त नहीं।

©Rudeb Gayen
  #talaash #talaash #जिंदगी #मोहब्बत #सुकून #सुकून_की_तलाश #खुद_से_मोहब्बत #peace #selflovequotes #self_motivation
101deacd5d7ce8091241de0210a14aa1

Rudeb Gayen

बिताए जो पल हमने काफी था।
तू भी ये दोस्ती भूल जा, 
मैं भी ये मोहब्बत भूल जाऊंगा।

पता है तुझे फिक्र रहेगी मेरी।
तुझे हालचाल दे जाऊंगा,
तेरा हालचाल ले जाऊंगा।
बस तू ये दोस्ती भूल जा,
मैं भी ये मोहब्बत भूल जाऊंगा।

उम्मीद करता हूं,
तेरी रुशवाई भी कुछ दिनों की होगी,
मेरी चाहत की उम्र भी लंबी नहीं होगी।
बस यही इल्तज़ा है,
तू भी ये दोस्ती भूल जा,
मैं भी ये मोहब्बत भूल जाऊंगा।

©Rudeb Gayen
  #तेरी_दोस्ती_मेरी_मोहब्बत
#TereHaathMein  #एक्टरफामोहब्बत #onesidedlove #nojotihindi #nojotoians #rudebtalks#nojotokavita
101deacd5d7ce8091241de0210a14aa1

Rudeb Gayen

सर्द रातों से जगह बनाती,
जब रोशनी दस्तक देती है।
तब मजबूरी को ताकत बनाकर 
कुछ चेहरे हमें दिखते हैं।
नंगे पांव, खाली बदन,
ठिठुरते वो चेहरे।
जिनकी मेहनत,
हमें एहसास नहीं होने देती।
कि गाड़िया, सड़कें, नाले,
अपने आप साफ नहीं होते।
कोई उन्हें साफ करता है,
कोई हमारी जिंदगी आसान करता है।
कोई है जिन्हें हम गरीब कहते है।

©Rudeb Gayen
  #galiyaan  #गरीबी #मेहनत
101deacd5d7ce8091241de0210a14aa1

Rudeb Gayen

कभी खामोशी को जीया है?
जब सांसें 
हमारे होने का एहसास कराती है?
जब धड़कने इस दुनिया में 
हमारा वजूद दर्शाती है?
जब खुद के होने में खुशी मिलती है।
जब औरों की जरूरत 
हमें कम दिखती है।
जब हम खुद से एकाकार होते है,
तब भीड़ में छुपे हम,
खामोशी में खुद से मिलते है।

©Rudeb Gayen
  #KhaamoshAwaaz  #khamoshiaurmain
101deacd5d7ce8091241de0210a14aa1

Rudeb Gayen

मैं डूब रहा हूं,
खुद की ईर्ष्या,वासना और लालच में।
मैं डूब रहा हूं,
अधूरी इच्छाओं की तकलीफों में,
मैं डूब रहा हूं,
सर्वश्रेष्ठ बनने की आकांक्षाओं में।
दबावों के इस नीर में अंधकार भरा है।
मुझे खुली हवा में सांस लेना है।
लेकिन नहीं ले सकता हूं,
मैं खुद से खुद को डूबा रहा हूं,
उस भार से, जिससे मैंने खुद को बांधा हुआ है।

©Rudeb Gayen
  डूब रहा हूं मैं #लाइफ #Life_Experiences

डूब रहा हूं मैं #लाइफ #Life_Experiences #शायरी

101deacd5d7ce8091241de0210a14aa1

Rudeb Gayen

 ये बहती हवा,
ये खुला आसमान।
दूर तक फैली ये खामोशी,
इसे ही तो पाने की ख्वाइश थी हमारी।
इसी में जीने की चाहत रखते थे।
पता नहीं, कब ऊंची इमारतों, शोरगुल की जिंदगी,
इसमें खुशियां ढूंढने लगे है हम।
बचपन की वो ख्वाइश, बुढ़ापे की अब आस बन चुकी है।
बस ये जवानी, ये काम, ये सपने,
एक बार पीछा छोड़ दे।
मैं खामोशी के साए में सांसे लेना चाहता हूं,
मौत को सुकून से जीना चाहता हूं।
ये बहती हवा,
ये खुला आसमान,
दूर तक फैली ये खामोशी,
इसके साथ में आज को जीना चाहता हूं।

©Rudeb Gayen
  #safar #ज़िंदगी #life #silence #Life_Experiences
101deacd5d7ce8091241de0210a14aa1

Rudeb Gayen

जहां शंखनाद के साथ सूर्य निकले,
जहां महादेव के नाम के साथ रात ढले,
जहां जीवन मृत्यु हाथ थामे साथ चले,
वो नगरी है काशी, वो नगरी है वाराणसी।

©Rudeb Gayen
  #वाराणसी #Banaras #banarasi_writes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile