तुम्हारा चेहरा दिखता है किताबों में, तुम आते हो रोज़ मेरे ख़्वाबों में, इसीलिए तुमको खूबसूरत कहती हूं मैं, क्योंकि तुम्हारे पास एक खूबसूरत दिल है, हां जानती हूं कठोर हो तुम बाहर से, पर उतने ही नरम हो अंदर से, इस रंग बदलती दुनिया में बहुत चेहरे देखें हैं, तेरी मुस्कान के आगे हज़ारों चेहरे फीके हैं, तुम्हारी अहमियत मेरी नज़रों में कितनी है, मैं ख़ुद भी नहीं बता सकती, तुमसे प्यार किस हद तक है, ये चाह कर भी नहीं जता सकती, दिल का चैन बन गए हो तुम, इन सांसों की तलब बन गए हो तुम, ख़ुद के लिए बेपरवाह बन कर भी, परवाह तेरी रहती है, प्यार करते हो तुम भी मुझसे, ये मेरी धड़कन मुझसे कहती है..!! - Kiran ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes #HeartBook #Nojoto #Love #poem #shayri #kvrv20nv #kv20nv #Poetry