Nojoto: Largest Storytelling Platform

मत बताया करो अपनी जिंदगी के किस्से किसी को ये दुन

मत बताया करो अपनी जिंदगी के किस्से किसी को
 ये दुनिया बातों का मजाक बनाया करती है
 हमारी जिंदगी को बकवास कहलाया करती है
 किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता, यहाँ इंसानों
 की नहीं, अच्छी सूरत तो कभी अच्छे पैसों वालों की चलती है 
मत खोला करो अपनी किताब के पन्ने यूं ही मतलबी लोगों के सामने 
जिससे कलम की स्याही फीकी पड़ती है।
 जिसे तुम बताओगे वही तुम्हें सबसे ज्यादा रुलाएगा
 तुम्हारी कमजोरी को जानकर वही बातें बार-बार
 दोहराई, कितना ही कहो वो इंसान है ,
अपनी फितरत से बाज न आएगा ।
वह तुम्हें बार-बार hurt करेगा, तुम आँशु बहाओगे,कुछ ना कर पाओगे 
वह तुम्हारे जज्बातों से खेल जाएगा 
कौन है अपना यह तो वक्त बताता है 
ओर टेम आन पे कोई साथ नहीं पाता है 
सब अपने थे,यह बात दिल पे लगे से,
 जब अपनी जिंदगी के किस्से,
अपनी स्यामी उड़े से।
इस Naresh panghal नह तो ख्वाब उड़ते देखे ह।
जः करके थमने समजावे ह। मत बताया करो अपनी
ज़िंदगी के किस्से किसी को।
या दुनिया मजाक बनावे सह
मत बताया करो अपनी जिंदगी के किस्से किसी को
 ये दुनिया बातों का मजाक बनाया करती है
 हमारी जिंदगी को बकवास कहलाया करती है
 किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता, यहाँ इंसानों
 की नहीं, अच्छी सूरत तो कभी अच्छे पैसों वालों की चलती है 
मत खोला करो अपनी किताब के पन्ने यूं ही मतलबी लोगों के सामने 
जिससे कलम की स्याही फीकी पड़ती है।
 जिसे तुम बताओगे वही तुम्हें सबसे ज्यादा रुलाएगा
 तुम्हारी कमजोरी को जानकर वही बातें बार-बार
 दोहराई, कितना ही कहो वो इंसान है ,
अपनी फितरत से बाज न आएगा ।
वह तुम्हें बार-बार hurt करेगा, तुम आँशु बहाओगे,कुछ ना कर पाओगे 
वह तुम्हारे जज्बातों से खेल जाएगा 
कौन है अपना यह तो वक्त बताता है 
ओर टेम आन पे कोई साथ नहीं पाता है 
सब अपने थे,यह बात दिल पे लगे से,
 जब अपनी जिंदगी के किस्से,
अपनी स्यामी उड़े से।
इस Naresh panghal नह तो ख्वाब उड़ते देखे ह।
जः करके थमने समजावे ह। मत बताया करो अपनी
ज़िंदगी के किस्से किसी को।
या दुनिया मजाक बनावे सह