Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐसे कभी कुछ कहा नही है मैने पर आज कश्मीर फाइल्स मू

ऐसे कभी कुछ कहा नही है मैने पर आज कश्मीर फाइल्स मूवी को देखने के बाद आप सबसे कुछ कहना चाहती हूँ। अगर मेरी बातों से कोई आहत हो तो माफ कीजियेगा और बात को समझने की कोशिश कीजियेगा न कि कोई डिबेट करने की।
कश्मीर में 32 साल पहले कश्मीरी हिंदुओ के साथ क्या हो रहा था, हममें से किसी को इसकी कोई जानकारी नही थी। हम देश के अलग-अलग शहरों में बड़े ही सुकून से रह रहे थे और रह रहे हैं। पर फिर भी हम कुछ लोगों या उनके विचारों से इतने प्रभावित हो जाते हैं कि एक दूसरे की निंदा करना उनको भला-बुरा कहने लगते हैं। ऐसा क्यों करते हैं हम? 
धर्म के लिए, कास्ट को लेकर, या फिर मजहब के लिए। किसी की बातों से इतना प्रभावित हुए की विवेकहीन हो जाते हैं और बिना सोचे समझे निर्णय लेते हैं, उन चीजों के लिए लड़ना शुरू कर देते हैं जो बेबुनियाद हैं। आखिर में हमे सब छोड़ कर ही जाना है तो फिर किस बात की लड़ाई है। वैदिक काल मे इंसान को व्यवसाय के आधार पर वर्गीकृत किया गया था और कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए अनेकों समुदायों में बाट दिया है। आवाज़ उठानी है तो वाजिव मुद्दों पर उठाइये जो देश और लोगों के हित मे हो न कि अपनों में द्वेष पैदा करे। बस इतना ही कहना है कि अब तो हर चीज़ से ऊपर उठ कर इंसान को इंसान समझिए और अपने विवेक का प्रयोग कीजिये। 🙏🙏

Must go and watch Kashmir Files movie, it is not just a movie, it is an emotion and revolution. Of course, raise your voice for what is necessary and do not get involved in unnecessary things.

©Sandhya Maurya #kashmirfiles #kashmirihindu
#thought #Pain #trustbroken #countrylove #Heart #Religion #Country #standforhumanity
ऐसे कभी कुछ कहा नही है मैने पर आज कश्मीर फाइल्स मूवी को देखने के बाद आप सबसे कुछ कहना चाहती हूँ। अगर मेरी बातों से कोई आहत हो तो माफ कीजियेगा और बात को समझने की कोशिश कीजियेगा न कि कोई डिबेट करने की।
कश्मीर में 32 साल पहले कश्मीरी हिंदुओ के साथ क्या हो रहा था, हममें से किसी को इसकी कोई जानकारी नही थी। हम देश के अलग-अलग शहरों में बड़े ही सुकून से रह रहे थे और रह रहे हैं। पर फिर भी हम कुछ लोगों या उनके विचारों से इतने प्रभावित हो जाते हैं कि एक दूसरे की निंदा करना उनको भला-बुरा कहने लगते हैं। ऐसा क्यों करते हैं हम? 
धर्म के लिए, कास्ट को लेकर, या फिर मजहब के लिए। किसी की बातों से इतना प्रभावित हुए की विवेकहीन हो जाते हैं और बिना सोचे समझे निर्णय लेते हैं, उन चीजों के लिए लड़ना शुरू कर देते हैं जो बेबुनियाद हैं। आखिर में हमे सब छोड़ कर ही जाना है तो फिर किस बात की लड़ाई है। वैदिक काल मे इंसान को व्यवसाय के आधार पर वर्गीकृत किया गया था और कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए अनेकों समुदायों में बाट दिया है। आवाज़ उठानी है तो वाजिव मुद्दों पर उठाइये जो देश और लोगों के हित मे हो न कि अपनों में द्वेष पैदा करे। बस इतना ही कहना है कि अब तो हर चीज़ से ऊपर उठ कर इंसान को इंसान समझिए और अपने विवेक का प्रयोग कीजिये। 🙏🙏

Must go and watch Kashmir Files movie, it is not just a movie, it is an emotion and revolution. Of course, raise your voice for what is necessary and do not get involved in unnecessary things.

©Sandhya Maurya #kashmirfiles #kashmirihindu
#thought #Pain #trustbroken #countrylove #Heart #Religion #Country #standforhumanity