Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे अब कोई भी तुम से गिला नही ऐ ज़िंदगी मै अब तु

मुझे अब कोई भी तुम से गिला नही 
ऐ ज़िंदगी मै अब तुम से हूं खफा नही 

मुझे ना तो अब किसी से कोई शिकवा गिला 
है हौंसला मुझको थोडा अलग सा मिला

जो मिल गया अब उसी मे खुश हूं
जो मिला नही उसका अब कोई गम नही 

उनसे कह कर बात मिला ज़रा सुकून है 
कि अब मेरे पास खोने को कुछ बचा नही

क्यूं सच बोलने पर मेरे करने लगे इतने सवाल 
है आदत ये अच्छी मेरी इसमे कुछ बुरा तो नहीं 

हम ने भी मुस्करा कर जीना अब सीख लिया 
गमों को सारे दिल मे दबाना बुरा तो नही #गम #आदत #अफसोस #तुम्हारीकमी #yqbaba #yqdidi
मुझे अब कोई भी तुम से गिला नही 
ऐ ज़िंदगी मै अब तुम से हूं खफा नही 

मुझे ना तो अब किसी से कोई शिकवा गिला 
है हौंसला मुझको थोडा अलग सा मिला

जो मिल गया अब उसी मे खुश हूं
जो मिला नही उसका अब कोई गम नही 

उनसे कह कर बात मिला ज़रा सुकून है 
कि अब मेरे पास खोने को कुछ बचा नही

क्यूं सच बोलने पर मेरे करने लगे इतने सवाल 
है आदत ये अच्छी मेरी इसमे कुछ बुरा तो नहीं 

हम ने भी मुस्करा कर जीना अब सीख लिया 
गमों को सारे दिल मे दबाना बुरा तो नही #गम #आदत #अफसोस #तुम्हारीकमी #yqbaba #yqdidi