Nojoto: Largest Storytelling Platform

White भीड़ के साथ चलने वाला इंसान हमेशा उस भीड़ का

White 
भीड़ के साथ चलने वाला इंसान हमेशा 
उस भीड़ का हिस्सा ही होता है 
और जो उस भीड़ से निकलकर अकेले 
चलने की हिम्मत रखता है उसकी अलग 
अपनी एक पहचान होती है 
जहाँ भी लगे भीड़ अधिक है वहा से खुद 
को अलग करने की हिम्मत ज़रूर रखो 
जहाँ भी ये मेरा, ये मेरा, की दौड़ हो 
वहा से सब तेरा कहकर अलविदा करदो 
खुद को खोकर सब कुछ पाया तो क्या पाया 
खुद का वज़ूद ज़रूर होना चाहिए. फिर सामने चाहे दुनियाँ की दौलत ही क्यों ना हो.. यहां सब मिलता है बस 
पाने की चाहत होनी चाहिए

©soniya verma #Sad_Status मेरा भी वज़ूद है
White 
भीड़ के साथ चलने वाला इंसान हमेशा 
उस भीड़ का हिस्सा ही होता है 
और जो उस भीड़ से निकलकर अकेले 
चलने की हिम्मत रखता है उसकी अलग 
अपनी एक पहचान होती है 
जहाँ भी लगे भीड़ अधिक है वहा से खुद 
को अलग करने की हिम्मत ज़रूर रखो 
जहाँ भी ये मेरा, ये मेरा, की दौड़ हो 
वहा से सब तेरा कहकर अलविदा करदो 
खुद को खोकर सब कुछ पाया तो क्या पाया 
खुद का वज़ूद ज़रूर होना चाहिए. फिर सामने चाहे दुनियाँ की दौलत ही क्यों ना हो.. यहां सब मिलता है बस 
पाने की चाहत होनी चाहिए

©soniya verma #Sad_Status मेरा भी वज़ूद है
soniyaverma9117

soniya verma

New Creator